कोटा

लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बिजली बिल, नहरी पानी की समस्याएं लेकर पहुंचे लोग

लोकसभा अध्यक्ष बुधवार को आमजन से नहीं मिलेंगे

कोटाSep 29, 2020 / 08:48 pm

Ranjeet singh solanki

लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बिजली बिल, नहरी पानी की समस्याएं लेकर पहुंचे लोग

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आमजन से मुलाकात का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। बिरला ने कैंप कार्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर ढाई बजे तक आमजन से भेंट की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी पीड़ा लोकसभा अध्यक्ष को बताने पहुंचे। बिजली के बिलों को लेकर आमजन ने बिरला के समक्ष काफ ी शिकायत की। लोगों का कहना था कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान अधिक राशि के बिल जारी किए गए। उन्होंने कुछ राशि जमा करवा दी है तथा शेष राशि को लेकर आवेदन दे रखा है, इसके बावजूद सुनवाई किए बिना उनके कनेक्शन काट दिए गए। बिरला ने इसे गलत बताते हुए कहा कि अधिकारियों से इस बारे में बात कर समाधान निकाला जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने कहा कि इस बार बरसात कम हुई है और फ सलों को पानी की आवश्यकता है, लेकिन दूसरी ओर प्रशासन ने नहरें बंद कर दी हैं। उन्होंने मांग की कि अधिकारियों को अभी नहरों में पानी का प्रवाह जारी रखने के निर्देश दिए जाएं। बिरला ने कहा कि इस बारे में व प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे। रामगंजमंडी क्षेत्र से आए लोगों ने रामगंजमंडी-चेचट मार्ग की बदहाल स्थिति से अवगत करवाया। कैटरिंग व हलवाई एसोसिएशन के सदस्यों ने बिरला से विवाह कार्यक्रमों में मेहमानों की संख्या 200 से बढ़ाकर 500 करवाने का आग्रह किया। उधर लोकसभा अध्यक्ष बुधवार को आमजन से नहीं मिलेंगे। स्वास्थ्य सही महसूस नहीं होने पर बिरला ने बुधवार के अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं । बिरला ने मंगलवार सुबह डॉ. प्रभात कुमार सिंघल की बूंदी पर लिखी गई पुस्तक है हमारी रंग-बिरंगी बूंदी का विमोचन किया। पुस्तक में बूंदी जिले के बारे में सम्पूर्ण जानकारी का संकलन किया गया है। इस अवसर पर बिरला ने विश्वास जताया कि पुस्तक की सामग्री रुचिकर व ज्ञानवर्धक होने के साथ बूंदी जिले से एक नई पहचान करवाएगी।

Hindi News / Kota / लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बिजली बिल, नहरी पानी की समस्याएं लेकर पहुंचे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.