scriptबाऊजी की स्मृतियां कल्याण के मार्ग पर बढऩे को प्रेरित करती रहेंगी | lok shabh sapeaker om birla news | Patrika News

बाऊजी की स्मृतियां कल्याण के मार्ग पर बढऩे को प्रेरित करती रहेंगी

locationकोटाPublished: Oct 01, 2020 09:02:46 pm

श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी

बाऊजी की स्मृतियां कल्याण के मार्ग पर बढऩे को प्रेरित करती रहेंगी

बाऊजी की स्मृतियां कल्याण के मार्ग पर बढऩे को प्रेरित करती रहेंगी

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता व सहकार पुरुष श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला गुरुवार को जारी रहा। मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों के साथ आमजन ने भी शोक संवेदना जताई। राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने गुरुवार को कोटा पहुंचकर श्रीकृष्ण बिरला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह श्रीकृष्ण बिरला के संस्कार ही हैं, जिनकी प्रेरणा से पूरा परिवार समाज व देश की सेवा में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। उनके निधन से हुई क्षति की पूर्ति तो नहीं हो सकती, लेकिन उनकी स्मृतियां परिवार व उनसे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को कल्याण के मार्ग पर बढऩे को प्रेरित करती रहेंगी। झुंझुनूं सांसद नरेंद्र बुड़ानिया, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक रामहेत यादव व लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भी घर जाकर श्रीकृष्ण बिरला के निधन पर शोक व्यक्त किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला को फोन व अन्य माध्यमों से शोक संवेदना जताई। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद व नेशनल कांफ्रें स प्रमुख फ ारुख अब्दुल्ला, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, नगालैंड विधानसभा के स्पीकर शेरिंगएं लॉंगकुमे, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री रमेश मीना व पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने फ ोन पर संवेदना व्यक्त की। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने पत्र लिख कर शोक जता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो