scriptमां-शिशु का बेहतर स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : बिरला | lok shabh sapeaker om birla news | Patrika News

मां-शिशु का बेहतर स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : बिरला

locationकोटाPublished: Oct 31, 2020 09:24:30 pm

लोकसभा अध्यक्ष ने किया स्तनपान एवं पूरक आहार पुस्तक का विमोचन

मां-शिशु का बेहतर स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : बिरला

मां-शिशु का बेहतर स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : बिरला

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कोटा स्थित लोकसभा कैंप कार्यालय में स्तनपान एवं पूरक आहार पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा मां व शिशु का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुपोषित मां अभियान को राष्ट्रीय अभियान बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से करीब नौ माह पूर्व सुपोषित मां अभियान प्रारंभ हुआ था। अभियान के तहत चिन्हित किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह 17 किलो की पोषण किट उपलब्ध करवाई जाती है। लॉकडाउन के दौरान भी चिन्हित किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को पोषण किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। इसका परिणाम यह रहा कि महिलाओं में कुपोषण दूर हुआ और उन्होंने स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया। बिरला ने कहा कि अब पोषण किट्स के साथ यह पुस्तक भी गर्भवती महिलाओं व नवप्रसूताओं को वितरित की जाएगी। इससे मां स्तनपान एवं पूरक आहार के महत्व को समझते हुए बेहतर शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर सकेगी। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डा. सी.बी. दास गुप्ता ने महिलाओं को शिशु स्वास्थ्य व खानपान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने किया। सुपोषित मां अभियान के संयोजक डा. विपिन योगी व डा सुनीता योगी ने बताया कि अभियान का पहले चरण के सुखद एवं उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में दूसरे चरण में पहले से अधिक महिलाओं व किशोरियों को चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद की स्थापना भी होगी, जहां महिलाओं के चिन्हीकरण के बाद उनको जांच के साथ पोषण किट व दवा का वितरण भी हो सकेगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो