देव धणी की चाली यात्रा...
निकाली भगवान देवनारायण की शोभायात्रा
कोरोना गाइड लाइन की पालना में सीमित संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

कोटा. भगवान देवनारायण जयंती शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कोरोना संक्रमण के कारण जयंती पर इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को राजस्थान गुर्जर महासभा की ओर से गणेश नगर स्थित देवनारायण मंदिर में जयंती मनाई गई।
कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए प्रतीकात्मक रूप से शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा किशोरपुरा स्थित पदमनाथजी मंदिर से प्रारंभ हुई। इसमें भगवान देवनारायण की झांकी शामिल हुई। सीमित संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, लेकिन उनमें श्रद्धा व भक्ति का भाव उमड़ता नजर आया। कई लोग धर्मध्वजा थामे आस्था का भाव प्रकट कर रहे थे। भजनों की रसधार संग कई श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करते हुए नजर आए। वे जद नाचूं म्हारां कान्हा..., देव धणी की चाली यात्रा, नाच दिखा गुजरी, प्यारो घणो लागे नारायण...सरीखे भजनों पर नृत्य करते नजर आए।
आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष लोकेश पोसवाल ने बताया कि शोभायात्रा को भगवान पदमनाथ और देवनारायण भगवान की मनोरम झांकी के साथ पूर्व प्रधान मन्नालाल गुर्जर, पूर्व सरपंच रामलाल गुंजल, डॉ. बी.एल. गोचर, गोपाल चौहान, रामलाल कचोटिया, घनश्याम खटाणा समेत अन्य गणमान्यों ने पूजा अर्चना कर रवाना किया।
शिवराज गुंजल, सुरेश गुर्जर, नंदकिशोर खटाणा भी उपस्थित रहे। यह शोभायात्रा दशहरा मैदान, सीएडी सर्किल, केशवपुरा, महावीर नगर होते हुए देवनारायण मंदिर गणेश नगर पहुंची, जहां भगवान देवनारायण की आरती की गई। मार्ग में कई जगहों पर स्वागत किया गया। नंदलाल कसाणा, लोकेश पोसवाल, हरीश खटाणा, महावीर धगाल, जोधराज कोली, मानसिंह गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, सुमित डोई, श्याम खटाणा, रणवीर हूण, महावीर खटाणा, शिवि कुमार भड़क, संजय खटाणा, धर्मराज गुंजल, रमेश बडिय़ावल, देवराज गुर्जर सहित गुर्जर समाज के लोग उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज