scriptधोखाधड़ी कर पहुंचाया 46 लाख रुपए का घाटा | Loss of 46 lakh rupees by fraude | Patrika News

धोखाधड़ी कर पहुंचाया 46 लाख रुपए का घाटा

locationकोटाPublished: Jul 04, 2020 11:41:38 pm

Submitted by:

Mukesh

कोटा. अनंतपुरा पुलिस ने शुक्रवार रात को कोटा निवासी दो व्यापारियों के खिलाफ षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया।

धोखाधड़ी कर पहुंचाया 46 लाख रुपए का घाटा

धोखाधड़ी कर पहुंचाया 46 लाख रुपए का घाटा

कोटा. अनंतपुरा पुलिस ने शुक्रवार रात को कोटा निवासी दो व्यापारियों के खिलाफ षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया।

थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि परिवादी संदीप पाडिया के द्वारा थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि कोटा निवासी सुरेश अग्रवाल एवं वह दोनों आपस में पूर्व परिचित हैं। सुरेश अग्रवाल अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ मिल कर मंगलम एवं अन्य अनेक कम्पनियों में राख, कोयला व नमक समेत अन्य सामग्रियों के ट्रांसपोर्ट का काम करता है। सुरेश को तत्काल ट्रकों की आवश्यकता थी।
एेसे में उसने संदीप पाडिया से ट्रक अपने भाई बनवारी के नाम खरीद लिए और कुछ राशि का अग्रिम का भुगतान कर दिया तथा शेष रकम ट्रकों को फाइनेंस करवाकर एक माह में देना की बात कही। परिवादी के रुपए मांगने पर बनवारी ने अलग-अलग कुल चार चैक स्वयं के हस्ताक्षर कर दिए। बैंक में चैक रकम प्राप्ति वास्ते प्रस्तुत किए, तो चैक अनादरित हो गए। जानकारी करने पर पता लगा कि बनवारी ने बैंक में चैकों का स्टॉप पेमेंट करवा दिया। इस प्रकार सुरेश व बनवारी ने मिलकर उसे करीब ४६ लाख रुपए का नुकसान करवा दिया। इस मामले में पुलिस ने सुरेश अग्रवाल एवं बनवारी लाल अग्रवाल के खिलाफ संदीप पाडिया की ओर से आईपीसी की धारा 120 बी, 406, 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो