scriptलोकसभा अध्यक्ष बिरला कल तीन दिवसीय प्रवास कोटा आएंगे | LS om birla to visit kota for teachers felicitation | Patrika News

लोकसभा अध्यक्ष बिरला कल तीन दिवसीय प्रवास कोटा आएंगे

locationकोटाPublished: Sep 06, 2019 10:26:52 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

शिक्षक सम्मान समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री भी शिरकत करेंगे, बिरला की पहल पर कल सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा

लोकसभा अध्यक्ष बिरला कल तीन दिवसीय प्रवास कोटा आएंगे

लोकसभा अध्यक्ष बिरला कल तीन दिवसीय प्रवास कोटा आएंगे

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को तीन दिवसीय प्रवास पर कोटा आएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रम में शिकरत करेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष शनिवार रात्रि को दिल्ली से इंटरसिटी एक्सप्रेस से रविवार सुबह कोटा पहुंचेंगे। वहीं केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल भी रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर कोटा आएंगे।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बिरला रविवार प्रात: 9.30 बजे जवाहर नगर स्थित एलन कोचिंग के सौहार्द परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री पोखरियावाल करेंगे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री दोपहर 1 बजे केरियर पॉइंट ऑडिटॉरियम में शहर के स्कूल व कॉलेज संचालकों के साथ मुलाकात कर शैक्षणिक विकास पर चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे जवाहर नगर स्थित सौहार्द परिसर में उत्तराखण्ड के विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5.30 बजे कोटा शिक्षा विकास मंच की ओर जवाहर नगर स्थित समुन्नत सभागार में निजी विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेंगे। बिरला रविवार को रात्रि को कापरेन में आयोजित तेजाजी मेले में शामिल होंगे।
बिरला सोमवार सुबह 8.15 बजे बिजोलिया पहुंचकर आचार्य सुधासागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। दोपहर 11 बजे से शक्ति नगर स्थित आवास पर जनसुनवाई करेंगे। शाम 5 बजे रेलवे एम्पलायॅज यूनियन के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे केरियर पॉइंट ऑडिटॉरियम में भारतेन्दु हरिशचन्द्र जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करेंगे। रात 8.30 बजे कंसुआ रोड स्थित कर्णेश्वर महादेव मंदिर में डोल ग्यारस की शोभायात्रा में शामिल होंंगे।
मंगलवार लोकसभा अध्यक्ष सुबह 7.30 बजे देहरादून एक्सप्रेस से रामगंजमण्डी के लिए रवाना होंगे। रामगंजमंडी में रेलवे स्टेशन पर प्याऊ एवं फु टओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। सुबह 11 बजे रामगंजमण्डी स्थित कृषि उपजमण्डी परिसर में आयोजित नागरिक अभिनंदन में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे मण्डी परिसर में ही जनसुनवाई करेंगे। बिरला मंगलवार रात्रि को मेवाड़ एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे और बुधवार को रात 8.10 वापस कोटा पहुंचेंगे। गुरुवार को दोपहर 12 बजेे अनंत चतुर्दशी महोत्सव में शामिल होंगे और रात को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो