scriptस्वर्ण-रजत श्रृंगार से सजे गोकर्णेश्वर महादेव, हजारों भक्तों ने निहारा स्वरूप | Mahashivratri Gokarneshwar Mahadev Temple gold silver shrangar | Patrika News

स्वर्ण-रजत श्रृंगार से सजे गोकर्णेश्वर महादेव, हजारों भक्तों ने निहारा स्वरूप

locationकोटाPublished: Feb 22, 2020 07:49:14 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

Mahashivratri Festival भण्डारे में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की

स्वर्ण-रजत श्रृंगार से सजे गोकर्णेश्वर महादेव, हजारों भक्तों ने निहारा स्वरूप

स्वर्ण-रजत श्रृंगार से सजे गोकर्णेश्वर महादेव, हजारों भक्तों ने निहारा स्वरूप

कोटा. महाशिवरात्रि पर्व पर गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर गढ़ पैलेस में शनिवार को महादेव के स्वर्ण-रजत श्रृंगार को निहारने व दर्शन लाभ के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। 124 वर्ष पुराने इस प्राचीन मंदिर में भोलेनाथ का श्रृंगार इतना भव्य और सुंदर था कि दर्शन करने वालों की आंखे दिव्य श्रृंगार को निहारती रही।
दिव्य स्वरूप का आकर्षण देखकर समूचे मंदिर के सोने से निर्मित होने का आभास हो रहा था। श्रद्धालुगण दर्शन व दिव्य स्वरूप का अपनी-अपनी तरह बखान व गुणगान करते रहे। विगत 22 वर्षों से अलग-अलग स्वरूपों में भगवान शिव का श्रृंगार करने के चलते हर वर्ष भक्तजनों की भारी भीड़ उमड़ती है।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए समिति द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेरिकेड्स लगाए गए, जिससे भक्तजनों ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए।

श्री गोकर्णेश्वर सेवा समिति के प्रमुख गुरूदेव अजय भट्ट ने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत शनिवार को दोपहर 12 बजे सुंदरकांड पाठ हुआ, तत्पश्चात शाम साढ़े चार बजे महाआरती के बाद स्वर्ण रजत श्रृंगार के दिव्य दर्शन आरंभ हुए। दर्शन के साथ ही शाम 5 बजे से आम भण्डारा शुरू हुआ, जो रात साढ़े दस बजे तक अनवरत चला। भण्डारे में लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो