scriptकुँवारे करें अभी इंतजार,सूर्य चन्द्र और गुरु 15 जनवरी तक हो जाएंगे पूर्ण शुद्ध,फिर गूंजेगी शहनाई,जानिए 2020 के शुद्ध सावे | Makar Sankranti Sun sign changes Manglik works started | Patrika News

कुँवारे करें अभी इंतजार,सूर्य चन्द्र और गुरु 15 जनवरी तक हो जाएंगे पूर्ण शुद्ध,फिर गूंजेगी शहनाई,जानिए 2020 के शुद्ध सावे

locationकोटाPublished: Jan 01, 2020 08:35:35 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

इस साल विवाह का पहला मुहूर्त 15 जनवरी को

कुँवारे करें अभी इंतजार,सूर्य चन्द्र और गुरु 15 जनवरी तक हो जाएंगे पूर्ण शुद्ध,फिर गूंजेगी शहनाई,जानिए 2020 के शुद्ध सावे

कुँवारे करें अभी इंतजार,सूर्य चन्द्र और गुरु 15 जनवरी तक हो जाएंगे पूर्ण शुद्ध,फिर गूंजेगी शहनाई,जानिए 2020 के शुद्ध सावे

कोटा . मकर संक्रांति पर सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। 16 दिसंबर को मलमास लगने से मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ था। इस साल विवाह का पहला मुहूर्त 15 जनवरी को पड़ेगा। विवाह के सबसे ज्यादा मुहूर्त मई में हैं।
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही विवाह , नूतन गृह प्रवेश, नया वाहन, भवन क्रय-विक्रय, मुंडन जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। विवाह के लिए सूर्य, चंद्र एवं गुरु की शुद्धता आवश्यक होती है।
विवाह के लिए कन्या का गुरु बल और वर का सूर्य बल देखा जाता है। इसके बाद ही विवाह का मुहूर्त तय होता है। विवाह के लिए ज्योतिष शास्त्र में शुभ नक्षत्र और उत्तम माह होना अति आवश्यक है, जिससे दांपत्य जीवन में खुशहाली के साथ मधुरता बनी रहे।
मांगलिक कार्यों पर लगा विराम हटेगा

ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही एक माह से मांगलिक कार्यों पर लगा विराम हट जाएगा और शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में संचरण करने से धनु मलमास था जो14/15 जनवरी की रात2:8बजे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही समाप्त हो जाएगा। 3 मार्च से होलिका अष्टक प्रारंभ हो जाएंगे। यह होलिका अष्टक 9 मार्च होलिका दहन के बाद समाप्त हो जाएंगे। होलिका अष्टक में भी मांगलिक कार्य किए जाना वर्जित है।

2020 के शुद्ध सावे

जनवरी15,16,17,18,19,20,26,29,30,31
फरवरी 1,3,4,9,10,11,14,15 ,16 ,25 ,26 ,27,28
मार्च 10,11
अप्रैल16,17,25,26
मई1,2,4,5,6,15,17,18,19,23,
जून, 11,15 ,17 ,27 ,29 ,30
नबम्बर27 ,29 ,30
दिसंबर, 1,7,9 ,10 ,11

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो