scriptजीआरपी ने गिरफ्तार किया फर्जी गैंगमैन | man arrested by grp police in a fraud case | Patrika News

जीआरपी ने गिरफ्तार किया फर्जी गैंगमैन

locationकोटाPublished: Jul 13, 2018 11:49:28 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

धोखाधड़ी से मृतक भतीजे की जगह ली थी नौकरी, 6 जुलाई की खबर की ईपीएस भी लगाएं

fraud

जीआरपी ने गिरफ्तार किया फर्जी गैंगमैन

कोटा. फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी कर मृतक भतीजे की जगह पर गैंगमैन की नौकरी करने के आरोपी चाचा को जीआरपी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के महादेव खेड़ी निवासी शांति बाई की ओर से 5 जुलाई को अदालत में परिवाद पेश किया गया था। इसमें आरोप लगाया था कि उसके पति काशीराम गैंगमैन के पद पर कार्यरत थे। उनकी वर्ष 2013 में मौत हो गई थी।
वह कहता था,’मौका मिला तो सीने पर गोली खाऊंगा लेकिन पीछे नहीं हटूंगा

इसके बाद उसके चाचा ससुर छुट्टनलाल ने काशीराम के दस्तावेज के आधार पर रेलवे अधिकारियों से मिलीभगत कर गैंगमैन की नौकरी प्राप्त कर ली। अदालत के आदेश पर आरोपी छुट्टनलाल अहीरवाल समेत अन्य के खिलाफ 6 जुलाई को मामला दर्ज किया था।
जेडीबी में छात्राएं ‘मुर्गी’ बनी, अंडे दिए!

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी। उसके शुक्रवार को बोहरा रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना मिली। इस पर टीम वहां गई और आरोपी छुट्टनलाल (58) को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ व अनुसंधान कर रही है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो