script

जिस मकान में रहता था, उसी को फर्जीवाड़ा कर बेच डाला

locationकोटाPublished: Jul 23, 2019 11:51:11 pm

धोखाधड़ी का फरार आरोपी तीन वर्ष बाद अलवर से गिरफ्तार

kota news

जिस मकान में रहता था, उसी को फर्जीवाड़ा कर बेच डाला

कोटा. पुलिस ने मकान में किराए से रहते हुए मकान को फर्जीवाड़ा कर बेचने के आरोपी को तीन साल बाद अलवर के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी संजय कुमार रॉयल ने बताया कि 3 नवम्बर 2016 को लाडपुरा निवासी सलीम ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि झालावाड़ सूर्या होटल के निकट मंगलपुरा निवासी सोनू, गिरीश, मीनाक्षी, रश्मि व दादाबाडी विस्तार योजना कैप्टन आशीष पासबोला, शशि पासबोला, राखी पासबोला समेत अन्य ने मकान को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में प्रकरण दर्ज षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था।
धारीवाल के बयान पर गर्माया माहौल, भाजपा बोली,
असली चेहरा उजागर


इस मामले में आरोपी दादाबाड़ी स्थित जिस मकान में किराए से रहता था। उसी मकान को फर्जी तरीके से बेचने के बाद वह फरार हो गया। प्रकरण में वांछित आरोपी आशीष पासबोला(42) को पुलिस ने तीन वर्ष बाद अलवर जिले के भिवाडी से गिरफ्तार किया। आरोपी से धोखाधड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो