Read more : suspicious death : कोटा में मासूम बच्चे की लाश छत पर रखी पानी की टंकी में मिली जानकारी के अनुसार देईखेडा़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर सवाईमाधोपुर से कोटा जाने वाली टे्रन में कोटा के बजरंग नगर निवासी अशोक अरोड़ा (58) सवार था। घाट का बराना रेलवे स्टेशन के समीप अशोक अचानक ट्रेन से कूद गया। इससे ट्रेन में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर देईखेडा़ थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर मय जाप्ते के घटनास्थल पहुंचे। मौका देखकर कर मृतक के शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक के पास मिले मोबाइल में नम्बरों के आधार पर उसकी पहचान अशोक अरोड़ा निवासी बजरंग नगर कोटा के रूप में हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और देईखेडा़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शव रखवाया। दोपहर को परिजन देईखेडा़ थाने पहुंचे तो पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंपा। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
Read more : Murder in kota : कोटा में युवक की चाकुओं से वार कर हत्या मैसेज भेजा, अगले जन्म में मिलेंगे... थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल में कुछ मैसेज मिले। यह मैसेज अशोक अरोड़ा ने ट्रेन से कूदने से पहले अपने मिलने वालों, परिचितों को भेजे थे। सोशल मीडिया पर भेजे गए इन मैसेज में लिखा था कि अलविदा, बाय-बाय, राम-राम, अगले जन्म में मिलेंगे। मृतक दिव्यांग था।