scriptयात्रीगण ध्यान दे ! भारी बारिश से गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन, ये ट्रेनें रहेगी रद्द | many trains affected heavy rains mumbai canceled trains | Patrika News

यात्रीगण ध्यान दे ! भारी बारिश से गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन, ये ट्रेनें रहेगी रद्द

locationकोटाPublished: Aug 06, 2019 09:15:51 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

trains affected by rain in mumbai बड़ौदा एवं मुंबई में लगातार हो रही बारिश कोटा के रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है।

many trains affected heavy rains mumbai canceled trains

यात्रीगण ध्यान दे ! भारी बारिश से गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन, ये ट्रेनें रहेगी रद्द

कोटा. बड़ौदा एवं मुम्बई मण्डल क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते मंगलवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहा। करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रही। आगामी दो दिन कोटा मण्डल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने की संभावना है। रेल प्रशासन ने कुछ रेलगाडिय़ों को रैक के अभाव में निरस्त कर दिया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर रैक के अभाव में निरस्त रहेगी। 8 अगस्त को ब्रान्द्रा टर्मिनस से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19019 ब्रान्द्रा टर्मिनस-देहरादून रैक के अभाव में निरस्त रहेगी। 8 अगस्त को ही मंदसौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 29019 मंदसौर-कोटा भी रैक के अभाव के अभाव में निरस्त रहेगी। मंगलवार को अहदाबाद-मुम्बई सेन्ट्रल को निरस्त करना पड़ा है। अन्य ट्रेनों को भी निरस्त करना पड़ा है।
सोमवार को देहरादून-बांद्रा टर्मिनस निरस्त कर दी गई, इसके चलते मेरठ-मंदसौर लिंक एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। निजामुद्दीन-पुणे, निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम, अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, मुजफ्फरनगर-बांद्रा टर्मिनस को डायवर्ट िकया गया। फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस, देहरादून-बांद्रा टर्मिनस, निजामुद्दीन-मड़गांव, जयपुर-मुंबई सेंट्रल निरस्त कर दी गई। वहीं अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस तथा गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस आंशिक निरस्त रही।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के तहत आगामी माह में कोटा से जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस कारण पहले से आरक्षण करा चुके यात्रियों को परेशानी होगी। वहीं रक्षाबंधन के दिन कई ट्रेनें नहीं चलने के कारण बहनों को दिक्कत होगी। उन्हें यात्रा का नया विकल्प ढूंढऩा पड़ेगा।
11 अगस्त से 25 अगस्त तक जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस और 12 से 26 अगस्त तक भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त और 14 से 24 अगस्त तक सांगानेर स्टेशन तक ही चलेगी। अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 अगस्त और 15 अगस्त से 25 अगस्त तक अजमेर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह 13 से 25 अगस्त तक कोटा-जयपुर एक्सपे्रस और जयपुर-कोटा एक्सप्रेस 13 से 26 अगस्त तक सांगानेर स्टेशन से चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो