scriptरेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: इस महीने कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, 6 गाडिय़ों का बदला रूट | Many trains will be canceled in February, 6 trains route changed | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: इस महीने कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, 6 गाडिय़ों का बदला रूट

locationकोटाPublished: Feb 05, 2020 01:02:36 am

Submitted by:

​Zuber Khan

Kota Junction, Indian Railway, West Central Railway: कोटा मंडल में रेल दोहरीकरण का कार्य चलने के कारण चार गाडिय़ां रद्द तथा चार आंशिक निरस्त रहेगी। वहीं 6 गाडिय़ों का मार्ग बदला गया है।

Railways took mega block, changed the route of trains in khandwa

Railways took mega block, changed the route of trains in khandwa

कोटा. कोटा मंडल में रेल दोहरीकरण का कार्य चलने के कारण चार गाडिय़ां रद्द तथा चार आंशिक निरस्त रहेगी। वहीं 6 गाडिय़ों का मार्ग बदला गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि मंडल के सोगरिया, दीगोद, श्रीकल्याणपुरा व भोनोरा स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण के चलते प्री नॉन इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग कार्य होने से कोटा-जबलपुर इंटरसिटी 9 से 19 फरवरी, जबलपुर कोटा इंटरसिटी 10 से 20 फरवरी, कोटा इटावा एक्सप्रेस 9 से 19 फरवरी व इटावा कोटा एक्सप्रेस 10 से 20 फरवरी तक रद्द रहेगी। आंशिक रूप से निरस्त की गई गाडिय़ों में बीना-कोटा पैसेंजर 9 से 19 फरवरी व कोटा-बीना पैसेंजर 10 से 20 फरवरी तक बारां स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट व प्रारम्भ होगी।
यह भी पढ़ें

रावतभाटा में युवक की हत्या: पेट पर पत्थर मार दोस्त को उतार डाला मौत के घाट, 3 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

इसी तरह जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 फरवरी व भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 10 से 20 फरवरी तक कोटा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेंट व प्रारम्भ होगी। जिन गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया, उसमें पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 12 फरवरी को, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस व विशाखापट्टनम-भगत की कोठी 13 फरवरी को, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 10 व 17 फरवरी, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 9 व 16 फरवरी को बीना, निशातपुरा, नागदा कोटा होते हुए चलेगी। इसी तरह अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 15 फरवरी को कोटा, नागदा, निशातपुरा व बीना होते हुए चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो