scriptमृतक कोरोना वारियर्स के बच्चों को विशेष कोटा के तहत एमबीबीएस सीटें आवंटित | MBBS seats allotted to children of deceased Corona Warriors | Patrika News

मृतक कोरोना वारियर्स के बच्चों को विशेष कोटा के तहत एमबीबीएस सीटें आवंटित

locationकोटाPublished: Apr 08, 2022 09:37:50 pm

Submitted by:

dhirendra tanwar

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली ने जारी किया परिणाम

मृतक कोरोना वारियर्स के बच्चों को विशेष कोटा के तहत एमबीबीएस सीटें आवंटित

मृतक कोरोना वारियर्स के बच्चों को विशेष कोटा के तहत एमबीबीएस सीटें आवंटित

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली ने मृतक कोरोना वारियर्स के बच्चों को विशेष कोटा के तहत एमबीबीएस सीटें आवंटित की गईं। इस संबंध में एक नोटिफि केशन एमसीसी नई दिल्ली की ऑफि शियल वेबसाइट पर जारी किया गया।

Read more : पहले मदद की, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कॉलेज छात्रा से बलात्कार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की विशेष पहल पर मृत कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए पांच अतिरिक्त एमबीबीएस सीटें नीट यूजी- 2021 की मेरिट सूची के अनुसार आवंटित करना निर्धारित किया गया था। इस निर्णय पर अमल करते हुए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली ने सीट आवंटन का परिणाम जारी किया। इसके तहत बिहार के दो, बंगाल, केरल, उत्तराखंड के एक-एक विद्यार्थी को एमबीबीएस सीट आवंटित की गई। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली की फ ीमेल कोटा की एमबीबीएस सीट बिहार की प्रज्ञा सिंह को आवंटित की गई। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस सीट आवंटन में सफ ल सभी विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान को रिपोर्टिंग व ज्वाइनिंग 11 अप्रेल तक कर सकते हंै।

Read more : सरकारी विद्यालयों के हाल : चार विद्यालयों के कटे बिजली कनेक्शन 10 साल बाद जुड़े

आवंटन सूची

1- प्रज्ञा सिंह बिहार : लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली

नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक-17440
2 – गौरव शरण बिहार : जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर राजस्थान

नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक-26349

3 – निशाना थासमी केरल: मेडिकल कॉलेज अलापुरा केरल

नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक- 27823
4 – शाह हुसैन खान उत्तराखंड : मेडिकल कॉलेज, जबलपुर मध्यप्रदेश

नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक- 98266

5 – जमीमा अहमद पश्चिमी बंगाल : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रायगढ़ छत्तीसगढ़

नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक-128697
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो