scriptइनका फर्जीवाड़ा करना पड़ा भारी ! कोटा-बूंदी में इन 23 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त… | Medical stores license canceled Action of drug control department | Patrika News

इनका फर्जीवाड़ा करना पड़ा भारी ! कोटा-बूंदी में इन 23 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त…

locationकोटाPublished: Apr 24, 2019 09:55:57 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई…

Medical stores license canceled Action of drug control department

इनका फर्जीवाड़ा करना पड़ा भारी ! कोटा-बूंदी में इन 23 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त…

कोटा. Drug Control Department ने kota व bundi में बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 मेडिकल की दुकानों में खामियां मिलने पर License निरस्त कर दिए। सहायक औषधि अधिकारी देवेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि जिला औषधि नियंत्रण अधिकारियों के निरीक्षण के आधार पर मिली रिपोर्ट पर मेडिकल की दुकानों पर यह कार्रवाई की। इसमें 2 से 30 दिवस तक इन दवाओं की दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए है।

उन्होंने बताया कि उक्त सभी औषधि अनुज्ञापत्र के निलंबन की तिथि 29 अप्रेल 2019 से प्रभावी है। उक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित औषधि नियंत्रण अधिकारी को पाबंद किया है।


इन दुकानों पर कार्रवाई
कोटा मैसर्स चिराग मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर नान्ता रोड़, मैसर्स नवीन मेडिकल स्टोर सन्तोषी नगर, मैसर्स संत श्री अभिलाष मेडिकल डाबी तिराहा कोटा, मैसर्स जयमाता दी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर गोबरिया बावड़ी कोटा, मैसर्स शिवम मेडिकल स्टोर टिपटा कोटा, मैसर्स सांवरिया मेडिकल स्टोर नान्ता कोटा, मैसर्स रजत मेडिकोज तलवंडी, मैसर्स जेड मेडिकल काला तालाब, मैसर्स भारत मेडिकल स्टोर बारां रोड कोटा, मैसर्स धनवन्तरी मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर कुन्हाड़ी कोटा का औषधि अनुज्ञापत्र इक्कीस दिवस के लिए निलंबित किया।
मैसर्स श्रीराधे मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर गोबरिया बावड़ी का तीस दिवस, मैसर्स राजधानी मेडिकल स्टोर विज्ञान नगर का पन्द्रह दिवस, मैसर्स प्रिया मेडिकल के औषधि अनुज्ञापत्र दस दिवस के लिए निलंबित किए है। मैसर्स दिशा मेडिकल्स आर्य समाज रोड़ कोटा के अनुज्ञापत्र पांच दिवस एवं मैसर्स विनायक फ ार्मा लाड़पुरा कोटा के अनुज्ञापत्र पांच दिवस एवं मैसर्स विनायक फ ार्मा लाड़पुरा कोटा के अनुज्ञापत्र दो दिवस के लिए निलंबित किए है।

बूंदी जिले में मैसर्स एपेक्स वल्र्ड केशवरायपाटन, मैसर्स हिन्दुस्तान मेडिकल दुगारी को तीस दिवस, मैसर्स एमएस मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर लाखेरी, मैसर्स धाकड़ मेडिकल जैथल, मैसर्स चन्द्रा मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर देई, मैसर्स शिवम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर देई, देवनारायण मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर बूंदी का औषधि अनुज्ञापत्र इक्कीस दिवस, मैसर्स बरमुण्डा मेडिकल स्टोर दुगारी का सात दिवस के लिए, मैसर्स निर्मला मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर अकतासा बूंदी का औषधि अनुज्ञापत्र निरस्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो