कोटा

ट्रेन से यात्रा करने से पहले पढ़े ये खबर, बाधित रहेगा दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग

कोटा-आगरा फोर्ट पैंसेजर निरस्त रहेगी, देरी से चलेंगी कई ट्रेनें, कुछ आंशिक रद्द रहेंगी
 

कोटाDec 14, 2019 / 10:53 pm

Rajesh Tripathi

,

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रविवार को गंगापुरसिटी से मथुरा के बीच मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। इस रेलखंड में समपार फाटक संख्या 177 और 209 पर लिमिटेड हाईट सब-वे निर्माण किया जाएगा। रेलवे ने सुबह 8.30 बजे से पांच घंटे तक मेगा ब्लॉक लिया है। इस वजह से गाड़ी संख्या 59813 कोटा-आगरा फोर्ट पैंसेजर निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 59812 यमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर का संचालन कोटा से रतलाम के बीच होगा। गाड़ी संख्या 59814 आगरा फोर्ट-कोटा पैंसेजर का संचालन भी नहीं होगा। गाड़ी संख्या 69155 का संंचालन कोटा से रतलाम के मध्य होगा। गाड़ी संख्या 69156 मथुरा-कोटा के बीच रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 59805 और गाड़ी संख्या 59806 जयपुर-बयाना पैसेंजर केवल जयपुर-सवाई माधोपुर के बीच ही चलेगी।
VIDEO : पूर्व विधायक के विवादित बोल, ‘पूरे थाने को
श्मशान बना देंगे’

ये ट्रेनें विलम्ब से चलेंगी

पटना-कोटा एक्सप्रेस 4 घंटे 25 मिनट, बनारस-ओखा एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट, अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर ढाई घंटे विलम्ब से चलने की संभावना है। निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, गांधीधाम-कामाख्या 4 घंटे 15 मिनट, गांधीधाम-हावड़ा 1 घंटे 50 मिनट, मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर 30 मिनट और निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस 15 मिनट विलम्ब से चलने की संभावना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.