कोटा

सेवा कार्यों का बखान किया, खुद भूल गए बचाव उपाय

भाजपा शहर जिला कोटा सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों की ई-बुकों का विमोचन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया एवं प्रदेश प्रभारी अविनाशराय खन्ना ने किया।

कोटाAug 09, 2020 / 11:17 am

Jaggo Singh Dhaker

भाजपा की ई-बुकों का विमोचन समारोह

कोटा. भाजपा शहर जिला कोटा सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों की ई-बुकों का विमोचन 8 अगस्त 2020 की शाम जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया एवं प्रदेश प्रभारी अविनाशराय खन्ना ने किया। कोटा में भी एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी की ओर से कोरोनाकाल में किए गए राहत और संक्रमण से बचाव के कार्यों का बखान किया, लेकिन खुद सोशल डिस्टेंसिंग रखना भूल गए। भाजपा पदाधिकारियों की ओर से कोरोना बचाव उपायों की अनदेखी चर्चा का विषय बनी हुई है। वह इसलिए कि फोटो खिंचाते समय कई कार्यकर्ताओं ने तो मास्क तक नहीं लगा रखा था। वहीं इस कार्यक्रम के जिला संयोजक मुकेश विजय ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा मंडल स्तर तक ई-बुक तैयार की जाएगी। अभी जिला स्तर की ई बुकें तैयार हुई है। कोटा शहर जिला को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान शहर की कार्यकारणी ने 6 लाख 81 हजार भोजन पेकेट 1 लाख 40 हजार राशन किट, 2 लाख रेडीमेड मास्क व 70 हजार हस्टनिर्मित मास्क, 11 करोड़ 70 लाख प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराने सहित विधि प्रकार के सेवा कार्य किए हैं।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, लॉकडाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में सेवा कार्य किए। ई-बुक बनाने के पीछे राष्ट्रीय नेतृत्व का यही उद्देश्य है कि भविष्य में भी सेवा कार्यों की प्रेरणा कार्यकर्ताओं को मिलती रहे। सेवा कार्यों से ही कार्यकर्ताआें की पहचान बनती है। विधायक संदीप शर्मा ने कहा, इस संकट के समय में भी भाजपा कार्यकर्ता अपनी परवाह किए बिना घर से निकला और वहां पहुंचा जहां उसकी जरूरत थी। तमाम जरूरतों की पूर्ती की कोशिश करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्तक व सावधान रहने तक का जनजागरण तक किया। भाजपा के संभाग प्रभारी हेमन्त विजयवर्गीय, शहर जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल, जगदीश जिन्दल, उपाध्यक्ष देबू राही, जटाशंकर शर्मा, नेता खंडेलवाल, लक्ष्मण सिंह खींची, रितेश चित्तौड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा सत्य प्रकाश शर्मा, सुरभि शाह झामनानी, जिला मंत्री जयदेव सुखेजा, राजेंद्र अग्रवाल, सियाराम वैष्णव, हरिहर गौतम, अंजू सेन, रेखा खेलवाल, आशा चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मुकेश हरचन्दनी, कार्यालय मंत्री गोपालकृष्ण सोनी, महिपाल सिंह, पीयूष जोशी सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.