scriptRajasthan Weather : पहाड़ों से उतरकर मैदानों में आई सर्दी, राजस्थान के इन जिलों में ये रहा पारे का हाल…. | Mercury spilled in Rajasthan, cold wave effect in Rajasthan | Patrika News

Rajasthan Weather : पहाड़ों से उतरकर मैदानों में आई सर्दी, राजस्थान के इन जिलों में ये रहा पारे का हाल….

locationकोटाPublished: Jan 10, 2020 06:39:35 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

शीतलहर ने छुड़ाई धूजणी, कोटा 5, झालावाड़ 3 डिग्री

पहाड़ों से उतरकर मैदानों में आई सर्दी, राजस्थान के इन जिलों में ये रहा पारे का हाल....

पहाड़ों से उतरकर मैदानों में आई सर्दी, राजस्थान के इन जिलों में ये रहा पारे का हाल….

कोटा. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी व सर्द हवा के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हाड़ौती अंचल में पिछले दो दिन से जबर्दस्त सर्दी पड़ रही है। कोटा में सर्द हवाओं ने एक बार फिर धूजणी छुड़ा दी।
न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। लोग सुबह-शाम अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं। दिन में धूप खिलने के बावजूद हवा के कारण गलन बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, पुराने कोटा में न्यूनतम पारा 2 डिग्री पहुंच गया, जबकि नए कोटा में पारा तीन डिग्री गिरकर 5 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया।
बूंदी जिले में मौसम साफ रहा, लेकिन सर्द हवा ने ठिठुरा दिया। सुबह से ही शहर सहित कई जगहों पर लोग अलाव तापते नजर आए। वहीं खेतों में अलसुबह फसलों पर पानी बूंदें जम गई। अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारां जिले में दिनभर धूप खिली। सर्द हवा चलने व गलन बढऩे से लोग प्रभावित हुए। सर्दी से बचाव के लिए लोग सुबह व रात को अलाव के सामने बैठे रहे। अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा। झालावाड़ जिले में एक डिग्री गिरकर तापमान 3 डिग्री पहुंच गया, अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो