मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया, शुक्रवार को राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
कोटाPublished: Jun 01, 2023 09:54:52 pm
पूरे सप्ताह ही मौसम के तेवर बदले नजर आएंगे


मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया, शुक्रवार को राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
कोटा. प्रदेश में फिर मौसम करवट लेगा और पूरे सप्ताह ही उथल-पुथल का दौर जारी रहेगा। इस दौरान ओलावृष्टि होने की संभावना है और तूफान भी आएगा। मौसम विभाग ने इस तरह का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाएं/आंधी व हल्के से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है। 2 जून को भी छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है।3-4 जून को एक बार पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में आगामी 5-6 जून तक जारी रहने की संभावना है।7-8 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
--
चटख धूप खिली