script

सोयाबीन का बम्पर उत्पादन, सरकार आधे से भी कम खरीदेगी

locationकोटाPublished: Oct 16, 2020 09:47:00 pm

हाड़ौती में सोयाबीन की एमएसपी पर 3880 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी खरीद

सोयाबीन का बम्पर उत्पादन, सरकार आधे से भी कम खरीदेगी

सोयाबीन का बम्पर उत्पादन, सरकार आधे से भी कम खरीदेगी

कोटा. हाड़ौती में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन और उड़द, मूंग की खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। हाड़ौती में इस बार सोयाबीन का बम्पर उत्पादन हुआ है। समर्थन मूल्य पर सरकार की ओर से 3880 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीद की जाएगी। उत्पादन के मुकाबले खरीद का लक्ष्य बहुत कम रखा गया है। इस कारण किसानों को सस्ते दामों पर अपना कृषि जिन्स मंडियों में बेचना पड़ेगा। जिससे किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा का नुकसान होगा। कोटा, बूंदी, बारां तथा झालावाड़ जिले में सोयाबीन के लिए 79 खरीद केन्द्र चिह्वित किए गए हैं। जबकि प्रदेश में मूंग के लिए 365, उड़द के लिए 161 केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। किसानों को खरीद के लिए 20 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। केन्द्रों को सरकार ने सोयाबीन खरीद की स्वीकृति 2.92 लाख मीट्रिक टन की दी है। जबकि उत्पादन करीब 6.50 से 7 लाख मीट्रिक टन होने की उम्मीद है। राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोडा ने बताया कि किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाइल नम्बर से जनआधार कार्ड लिंक हो, जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसान को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मंडियों में इन दिनों करीब 40 हजार बोरी नई सोयाबीन की आवक हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो