कोटा

गेहूं के उठाव में तेजी लाने के लिए होंगे प्रयास

– एडीएम ने ली खरीद से जुड़े अधिकारियों की बैठक

कोटाMay 24, 2020 / 10:10 pm

Ranjeet singh solanki

गेहूं के उठाव में तेजी लाने के लिए होंगे प्रयास

कोटा । जिले में रबी जिंसों की खरीद केंद्रों से उठाव व भंडारण व्यवस्था की समीक्षा बैठक रविवार को अतिरिक्त कलक्टर शहर आर. डी. मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस, सहकारिता, मंडी समिति, एफ सीआई, राजफैड, सेंट्रल वेयर हाउस के अधिकारी एवं ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिरिक्त कलक्टर शहर ने कहा कि जिले में खरीद केंद्रों से गेंहूए सरसों व चना का उठाव समय पर किया जाकर वेयर हाउस में समय पर भंडारण किया जाए, जिससे चैन सिस्टम बना रहे। खरीद केंद्रों से उठाव के लिए स्थानीय ट्रक यूनियन से समन्यवय कर इस प्रकार की व्यवस्था करें की अन्य जिलों से आने वाले माल को भी भंडारण के लिए इंतजार नही करना पड़े। उन्होंने सेंट्रल वेयर हाउस पर भंडारण व्यवस्था के लिए जिंस ट्रकों से खाली करने के लिए श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त कलक्टर ने एफ सीआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माल की आवक को देखते हुए रेलवे को अतिरिक्त रैक लगवाने की कार्ययोजना तैयार करें।
अब ये रहेगी व्यवस्था
बैठक में निर्णय लिया गया कि सेंट्रल वेयर हाउस पर भंडारण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने व समय पर ट्रकों के खाली करने के लिए स्थान वार व्यवस्था रहेगी। वेयर हाउस प्रथम पर चना, सरसों तथा अन्य जिलों से आने वाले माल के ट्रकों को स्थान मिलेगा। वेयर हाउस द्वितीय पर कोटा व सांगोद से आने वाले ट्रकों का माल खाली होगा। वेयरहाउस तृतीय पर सुल्तानपुर, इटावा व रामगंजमंडी से आने वाले ट्रकों का माल खाली होगा।

Home / Kota / गेहूं के उठाव में तेजी लाने के लिए होंगे प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.