scriptमौसम बिगड़ा तो अधिकारी दौड़े, गेहूं उठाव पर फोकस | Minimum Support Prices MSP for Rabi Crops | Patrika News

मौसम बिगड़ा तो अधिकारी दौड़े, गेहूं उठाव पर फोकस

locationकोटाPublished: May 31, 2020 10:58:21 am

लाखों बोरी गेहूं खरीद केन्द्रों पर खुला पड़ा है

मौसम बिगड़ा तो अधिकारी दौड़े, गेहूं उठाव पर फोकस

मौसम बिगड़ा तो अधिकारी दौड़े, गेहूं उठाव पर फोकस

कोटा । हाड़ौती में गेहूं का बम्पर उत्पादन के कारण भण्डारण की भारी समस्या खड़ी हो गई है। शनिवार देर रात कई क्षेत्रों में बारिश होने से अधिकारियों की धड़कने बढ़ गई है। खरीद व्यवस्था से जुड़े अधिकारी रविवार को खरीद केन्द्रों पर पहुंच कर गेहूं के उठाव पर विशेष फोकस कर रहे हैं। अतिरिक्त कलक्टर शहर आर. डी. मीना ने अधिकारियों ने सहकारिता, मंडी समिति, एफ सीआई, राजफैड, सेंट्रल वेयर हाउस के अधिकारी एवं ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि की बैठक लेकर सामजस्य से तत्काल उठाव करने को कहा है। अतिरिक्त कलक्टर शहर ने कहा कि जिले में खरीद केंद्रों से गेंहू, सरसों व चना का उठाव समय पर किया जाकर वेयर हाउस में समय पर भंडारण किया जाए, जिससे चैन सिस्टम बना रहे। खरीद केंद्रों से उठाव के लिए स्थानीय ट्रक यूनियन से समन्यवय कर इस प्रकार की व्यवस्था करें की अन्य जिलों से आने वाले माल को भी भंडारण के लिए इंतजार नही करना पड़े। उन्होंने सेंट्रल वेयर हाउस पर भंडारण व्यवस्था के लिए जिंस ट्रकों से खाली करने के लिए श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिए। वेयर हाउस प्रथम पर चना, सरसों तथा अन्य जिलों से आने वाले माल के ट्रकों को स्थान दिया जा रहा है। वेयर हाउस द्वितीय पर कोटा व सांगोद से आने वाले ट्रकों का माल खाली होगा। वेयरहाउस तृतीय पर सुल्तानपुर, इटावा व रामगंजमंडी से आने वाले ट्रकों का माल खाली किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो