scriptमौत से जूझ रहा है कोटा, आखिर मंत्रीजी को स्वीकार करने में क्या है परेशानी | Minister Kalicharan Sarraf Do Not Serious About Death From Disease | Patrika News

मौत से जूझ रहा है कोटा, आखिर मंत्रीजी को स्वीकार करने में क्या है परेशानी

locationकोटाPublished: Nov 03, 2017 10:50:53 pm

Submitted by:

abhishek jain

कोटा. मौसमी बीमारियों का तांडव चल रहा है। इस बात को सभी विधायक मान रहे हैं। मगर मंत्रीजी कालीचरण सराफ इन बातों को गंभीर नहीं मान रहे।

Minister Kalicharan Sarraf Do Not Serious About Death From Disease
कोटा .

कोटा में मौसमी बीमारियों का तांडव चल रहा है। डेंगू, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टाइफस से करीब 90 लोगों की जान चुकी है। इस बात को कोटा के सभी विधायक मान रहे हैं। कलक्टर, सचिव स्तर के अधिकारी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं और उन्हें भी हालात भयावह ही प्रतीत हो रहे हैं। मगर चिकित्सा शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ इन बातों को गंभीर नहीं मान रहे।
यह भी पढ़ें

आपकी हर समस्या का समाधान 850 करोड़ की योजना में छुपा है : जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल



कोटा के विधायकों ने 25 अक्टूबर को विधानसभा के पटल पर कोटा की भयावह तस्वीर पेश की तो मंत्री सराफ ने कहा कि सिर्फ तीन मौतें हुई हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद शहर में उनका भारी विरोध शुरू हुआ।

2 नवम्बर को सराफ कोटा आए और उन्होंने फिर से ऐसा ही रुख अख्तियार किया तो लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत ने भरी बैठक में विरोध जता दिया। उन्होंने कहा कि कोटा के अफसर सरकार की नाकामी छिपा रहे हैं। लोगों के घरों में मातम छा रहा है और सरकार कह रही है कि तीन-चार मौतें हुईं हैं। इसके बाद राजावत बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए। बाद में बैठक में मंत्री ने कई निर्णय लिए और मीडिया से चर्चा में कहा कि राजावत के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, बैठक में मौजूद भाजपा के अन्य सभी विधायकों ने भी डेंगू, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टाइफस पर चिंता जाहिर की और अब तक हुई तमाम कोशिशों को फेल बताया।
यह भी पढ़ें

बाइकों के बदले सुर से परेशान हुई महिलाएं तो पुलिस ने उठाया यह कदम

विपक्ष बोला – मृतकों के परिजन को मुआवजा दे सरकार
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि मंत्री और विधायक आपस में झगड़कर मूल समस्या से ध्यान भटका रहे हैं। इन लोगों ने ध्यान नहीं दिया, इसलिए हालात बेकाबू हुए हैं। यह एक किस्म की आपदा है और ऐसे में सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें

रिजल्ट हुआ खराब, भविष्य लगा दांव पर तो गुस्साए छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, जानिए क्या लगाए आरोप

मंत्री निर्देशों का हाल भी देखिए
निर्देश एक : आखिर लोग क्यों मर रहे हैं, के लिए पांच सदस्यी कमेटी का गठन, जो सात दिन में रिपोर्ट देगी।

हकीकत : निगमायुक्त डॉ. विक्रम जिंदल की अध्यक्षता में सीएमएचओ डॉ. आरके लवानिया, सीनियर फिजिशियन मेडिकल कॉलेज डॉ. मनोज सलूजा एवं दो क्षेत्रीय विधायक की कमेटी बनी, लेकिन यह काम कैसे करेगी, अभी यह तय नहीं हुआ।
निर्देश दो : हर वॉर्ड की एंटी लार्वा टीम में नर्सिंग स्टूडेंट्स शामिल रहेंगे।
हकीकत : परीक्षा के कारण नर्सिंग स्टूडेंट्स को टीम में शामिल नहीं किया गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद 7-8 नवम्बर को स्टूडेंट्स पर निर्णय होगा।
निर्देश तीन : मेडिकल कॉलेज व एमबीएस में 80 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी।

हकीकत : अभी ऐसा नहीं हो सका।

निर्देश चार : एलाइजा टेस्ट की मशीनें खरीदी जाएं।
हकीकत : कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों को कहा कि जल्दी खरीद करें, मगर अभी तत्काल सुविधा मिलने के आसार कम ही हैं।
यह भी पढ़ें

मरीजों के उपचार के लिए आगे आए भामाशाह दिए 1.27 करोड़

किसे क्या दिखा…आप भी जान लें
24 अक्टूबर : कलक्टर को अस्पताल में Pig दिखे

कलक्टर रोहित गुप्ता ने एमबीएस व जेके लोन अस्पतालों का दौरा किया। उन्हें परिसर में Pig दिखे। हटाने के निर्देश दिए, लेकिन हालात में बहुत सुधार नहीं हुआ।
25 अक्टूबर : विधायक ने जताई एसडीपी में लूट की आशंका
विधानसभा के बाहर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने मंत्री से कहा कि कोटा के निजी ब्लड बैंकों में एसडीपी के नाम पर सात-सात हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।
27 अक्टूबर : एडिशनल डायरेक्टर को सबकुछ ठीक मिला
एडिशनल डायरेक्टर रवि माथुर ने कुन्हाड़ी में फोगिंग का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा, संसाधन दे दिए गए हैं और सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। अतिरिक्त कर्मचारी भी लगा दिए गए हैं।
2 नवम्बर : शासन सचिव चिकित्सा को गंदे मिले अस्पताल
शासन सचिव चिकित्सा आनंद कुमार ने अस्पतालों का दौरा किया। उन्हें गंदगी मिली। सुधार के लिए उन्होंने निर्देश दिए।
3 नवम्बर : विधायक बोले- पचास से अधिक घरों पर जाकर संवेदना जता चुका

लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत ने बताया कि मैं अब तक 50 से अधिक ऐसे घरों में संवेदना जता चुका हूं, जिनके परिजन डेंगू जैसी बीमारियों से मृत हुए।
यह भी पढ़ें

अजमेर जेल अधीक्षक ने कोटा अदालत का काम रोका तो अदालत ने भेजा IG और SP को फरमान



हालात ऐसे …

शहर के किसी भी सरकारी व निजी अस्पताल में बेड खाली नहीं है। निजी अस्पतालों में बैंचों पर लेटाकर उपचार किया जा रहा है।
– दस हजार से अधिक रोगी प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे हैं। अधिकांश डेंगू से लक्षणों से प्रभावित हैं।
– डेंगू प्रभावितों को एसडीपी देने के लिए रक्तदाता रात दिन जुटे हुए हैं।

मौत के आंकड़े

सरकार का तथ्य :
डेंगू से 4

स्वाइन फ्लू से 24
स्क्रब टाइफस से 08 मौतें
मीडिया रिकॉर्ड :

डेंगू से 56
स्वाइन फ्लू से 24

स्क्रब टाइफस से 10 मौतें

भाजपा विधायक भवानीसिंह राजावत ने कहा
165 मौतें कुल, 100 कोटा में और 65 हाड़ौती अंचल में

यह भी पढ़ें

डॉक्टर्स को लताड़ लगाने

जयपुर से आना पड़ा शासन सचिव को, जानिए क्या रही वजह

जनता आगे आई …
सरकार की नाकामी के बाद अब जनता आगे रही है। कोटा की बीस संस्थाओं ने घोषणा की है कि एमबीएस, जेके लोन के पूरे परिसर को सुधारने के लिए 5 नवंबर को श्रमदान किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो