पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे पता था कि परिजन 13 फरवरी को शादी में जाएंगे तो घर में कोई नहीं रहेगा और वह छात्रा को प्रपोज करेगा। उसने पहले से ही तय कर रखा था कि छात्रा नहीं मानी तो वह उसकी हत्या कर देगा। इसके लिए घर में रखी रस्सियां (नाड़े) पहले से ही एकत्र कर रखी थी। शादी में सभी को जाना था, लेकिन उसने मीटिंग का बहाना बनाया और रुक गया। उसने छात्रा को ट्यूशन के लिए बुलाया और अपने मन की बात कही। छात्रा ने इनकार किया तो वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छात्रा ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर उसने छात्रा का गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हत्या से पहले ही उसने फरार होने व पुलिस को चकमा देने की प्लाङ्क्षनग कर ली थी। फरार होने के लिए भी दो प्लान तैयार कर रखे थे। पहला यह की पुलिस को घटना की जानकारी देर से मिलेगी तो वह ट्रेन से फरार हो जाएगा, अन्यथा बस से फरार हो जाएगा। इसके लिए उसने स्कूटी का इस्तेमाल किया और रंगपुर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने के दौरान उसने जानबूझकर केशवरायपाटन जाने का रास्ता पूछा, ताकि पुलिस उसे केशवरायपाटन के रास्ते में ढूंढऩे में व्यस्त हो जाए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घटना के दो दिन पहले गुमानपुरा स्थित एक दुकान से स्कार्फ, ग्लब्ज व चश्मा खरीदा। एक दिन पहले छावनी चौराहा स्थित एक ट्रेवल्स पर जाकर लड़की के नाम से टिकट बुक कराया। इसकी तस्दीक करवा ली गई है। दुकानदार व ट्रेवल्स एजेंसी के कर्मचारियों एवं जिस बस में बैठकर गया, उस बस के चालक व कंडक्टर के बयान दर्ज कर पुलिस कड़ी से कड़ी जोडऩे का प्रयास कर रही है। आरोपी के बरामद मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।