scriptनाबालिग से छेड़छाड़, जबरन बाल विवाह का दबाव | Minor molestation, forced child marriage pressure | Patrika News

नाबालिग से छेड़छाड़, जबरन बाल विवाह का दबाव

locationकोटाPublished: Apr 13, 2021 10:41:51 pm

बालिका दिल्ली से ट्रेन में कोटा पहुंची

नाबालिग से छेड़छाड़, जबरन बाल विवाह का दबाव

नाबालिग से छेड़छाड़, जबरन बाल विवाह का दबाव

कोटा. बाल कल्याण समिति के समक्ष मंगलवार को एक नाबालिग बालिका को पेश किया गया है। इसमें बालिका ने अपने साथ छेड़छाड़ तथा जबरन बाल विवाह के लिए दबाव करने की बात कही है। समिति की अध्यक्ष ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पीडि़ता दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर कोटा आई थी। मामले में जीरो नंबर की एफ आईआर जीआरपी थाना कोटा करवाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद यह यह एफआईआर दिल्ली के पुलिस स्टेशन ट्रांसफ र की जाएगी। जानकारी के अनुसार जीआरपी ने 11 अप्रैल को ट्रेन में एक नाबालिग को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा था। इस बालिका को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया। जहां उसकी काउन्सिलिंग की गई। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फ ातिमा ने बताया कि बालिका नई दिल्ली के एक थाना क्षेत्र की निवासी है। वह मूलत: बिहार की निवासी है। बालिका से पड़ोस का युवक ही छेड़छाड़ करता था। उसके माता-पिता उसका विवाह करना चाहते थे। इस कारण वह घर छोड़कर आ गई। वह कक्षा छह में पढ़ती है। समिति अध्यक्ष ने पोस्को में मामला दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो