कोटा में दिनदहाड़े फायरिंग
कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने डीसीएम रोड बोम्बे योजना लुहार बस्ती में एक युवक पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। निशाना चूकने के युवक बाल-बाल बच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दो बदमाशों को राउण्ड अप कर लिया है।

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने डीसीएम रोड बोम्बे योजना लुहार बस्ती में एक युवक पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। निशाना चूकने के युवक बाल-बाल बच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दो बदमाशों को राउण्ड अप कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी सूरज लुहार ने रिपोर्ट दी है कि वह दोपहर में बस्ती में बैठा था। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उस पर फायर कर दिए। अचानक हुए घटनाक्रम से फरियादी घबरा गया और भागकर जान बचाई। फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
थाने से चंद फासले पर फायरिंग होने से बस्ती के लोग थाने पर एकत्रित हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आई है। क्षेत्र में अपने को बड़ा दिखाने के लिए आरोपियों ने फायर किया हैं। थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज