शहर में वक्फ नगर, किशोरपुरा, अनंतपुरा, मकबरा, टिपटा, गुमानपुरा, लाडप़ुरा, नयापुरा से स्टेशन समेत अन्य इलाकों में ताजियों के जुलूस निकाले। इनमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा। लोगों ने ताजियों पर सेहरे चढ़ाए। कई जगहों पर शरबत, शीतल पेय इत्यादि की व्यवस्था की गई। इस दौरान झूला झुलाऊं मैं तुझे झूला झुलाऊं..., सबका मौला हुसैन है...हुसैन है..., दम दमादम हुसैन...या अली मौला हुसैन..., जो भी हुसैन वाले है जन्नत जाएंगे... सरीखी कव्वालियां गूंजती रही।
शहर में वक्फ नगर, किशोरपुरा, अनंतपुरा, मकबरा, टिपटा, गुमानपुरा, लाडप़ुरा, नयापुरा से स्टेशन समेत अन्य इलाकों में ताजियों के जुलूस निकाले। इनमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा। लोगों ने ताजियों पर सेहरे चढ़ाए। कई जगहों पर शरबत, शीतल पेय इत्यादि की व्यवस्था की गई। इस दौरान झूला झुलाऊं मैं तुझे झूला झुलाऊं..., सबका मौला हुसैन है...हुसैन है..., दम दमादम हुसैन...या अली मौला हुसैन..., जो भी हुसैन वाले है जन्नत जाएंगे... सरीखी कव्वालियां गूंजती रही।