script

भारी बारिश की चेतावनी, फिर भी बढ़ाया चम्बल की एक नहर में पानी

locationकोटाPublished: Aug 09, 2020 10:12:25 pm

दाईं मुख्य नहर में जल प्रवाह घटाया, बाईं में बढ़ाया

भारी बारिश की चेतावनी, फिर भी बढ़ाया चम्बल की एक नहर में पानी

भारी बारिश की चेतावनी, फिर भी बढ़ाया चम्बल की एक नहर में पानी

कोटा. फसलों के लिए पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण चम्बल की दोनों नहरों में रविवार को भी जल प्रवाह जारी रखा गया। बूंदी जिले में पानी की मांग ज्यादा होने के कारण रविवार को जल प्रवाह बढ़ाकर 1200 क्यूसेक कर दिया गया। इस नहर की कुल जल प्रवाह क्षमता ही 1500 क्यूसेक की है। दाईं मुख्य नहर में दो दिन से 3500 क्यूसेक पानी चल रहा था, जिसे रविवार को घटाकर 3000 क्यूसेक कर दिया गया है। इस नहर के क्षेत्र में कई जगह अच्छी बारिश हो जाने से फसलों के लिए पानी की मांग कम हो गई है। इसके चलते जल प्रवाह घटाया गया है। सीएडी के अभियंताओं का कहना है कि फिलहाल नहरों में जल प्रवाह जारी रखा जाएगा। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके मद्देनजर जल प्रवाह पर नजर रखी जा रही है। जिन क्षेत्रों में पर्याप्त बारिश हो जाएगी, वहां की माइनरों में जल प्रवाह बंद कर दिया जाएगा। उधर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कोटा समेत कई जिलों में भारी बारिश क चेतावनी दी है। हाड़ौती में पर्याप्त बारिश नहीं होने से ज्यादातर बांध खाली पड़े हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो