scriptकोटा में शाम को तेज बारिश, मोड़क क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी | Monsoon in Rajasthan : Latest news and update on Monsoon | Patrika News

कोटा में शाम को तेज बारिश, मोड़क क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी

locationकोटाPublished: Aug 13, 2020 07:35:18 pm

आकाशीय बिजली गिरने से दम्पती झुलसे, झालवाड़ किया रैफर

कोटा में शाम को तेज बारिश, मोड़क क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी

कोटा में शाम को तेज बारिश, मोड़क क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी

कोटा। हाड़ौती में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। कोटा शहर में शाम साढ़े सात बजे से हलकी और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो काफी देर तक जारी रहा। आसमान में घनघोर घटाएं छाई हुई थी और जो शाम को हवा के साथ बरसी। कोटा शहर के अलावा कैथून, सांगोद, मोइकलां क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई है। रामगंजमंडी उपखण्ड में कई जगहों पर काफी तेज बारिश हुई है। मोड़क स्टेशन क्षेत्र में सोहनखेड़ा गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे एक दंपती झुलस गए। परिजन दोनों को रामगंजमंडी अस्पताल लाए, यहां से उन्हें गंभीर हालत में झालवाड़ रैफर कर दिया। थानाधिकारी भारत सिंह ने बताया सोहनखेड़ा निवासी अनील पुत्र निर्भयराम धाकड़ पत्नी आशा के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और दोनो अचेत हो गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने परिजनों को सूचना दी। तत्काल उपचार के लिए ले गए। गौरतलब है कि दो दिन पहले मण्डाना में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक पशुपालक की 13 भैंसों की अकाल मौत हो गई थी। जनप्रतिनिधि पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो