scriptहाड़ौती में दो दिन जोरदार बारिश, फिर भी चम्बल के बांधों में नहीं आया पानी | monsoon : Kota Barrage | Patrika News

हाड़ौती में दो दिन जोरदार बारिश, फिर भी चम्बल के बांधों में नहीं आया पानी

locationकोटाPublished: Aug 12, 2020 05:08:17 pm

बाईं मुख्य नहर में जल प्रवाह घटाया, दाईं मुख्य नहर में बढ़ाया

हाड़ौती में दो दिन जोरदार बारिश, फिर भी चम्बल के बांधों में नहीं आया पानी

हाड़ौती में दो दिन जोरदार बारिश, फिर भी चम्बल के बांधों में नहीं आया पानी

कोटा। हाड़ौती में पिछले दो-तीन दिन से बारिश हो रही है, लेकिन अभी भी फसलों के लिए पानी की जरूरत बनी हुई है। इस कारण सीएडी प्रशासन की ओर से चम्बल की दोनों नहरों में जल प्रवाह जारी रखा गया है। बारिश के बाद चम्बल के बांधों में पानी की आवक नगण्य है। इस कारण जल संसाधन विभाग के अधिकारी अब पानी को लेकर चिंतित है। चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर में भी पानी की आवक दर्ज नहीं हुई है। राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध तथा कोटा बैराज की भी यही स्थिति है। हालांकि पिछले साल सितम्बर में सर्वाधिक पानी की निकासी की गई थी। इसलिए अब भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। सीएडी प्रशासन ने बारिश के बाद बुधवार को पानी की मांग की समीक्षा की, इसमें पाया कि बूंदी जिले के कुछ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से पानी की मांग कम हो गई है। इसके चलते बाईं मुख्य नहर में 1300 क्यूसेक जल प्रवाह से घटाकर एक हजार क्यूसेक जल प्रवाह कर दिया गया है। इस नहर की कुल जल प्रवाह क्षमता 1500 क्यूसेक है। दाईं मुख्य नहर में दो दिन पहले तीन हजार क्यूसेक पानी चल रहा था, जिसे बढ़ाकर 3450 क्यूसेक कर दिया गया है। सीएडी प्रशासन का कहना है कि एक-दो दिन बाद पानी की स्थिति की पुन: समीक्षा की जाएगी, इसके बाद आगे के बारे में फैसला किया जाएगा। राणाप्रताप सागर बांध के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी का कहना है कि चारों बांधों में पानी की आवक पर नजर बनाए हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो