कोरोना से 15 मौतें, राजस्थान में 16 हजार से ज्यादा रोगी मिले
कोरोना संक्रमण की जांच में 21 जनवरी 2021 को कोटा में 594 में नए रोगी पाए गए। कोटा के कोविड अस्पताल में 36 रोगी भर्ती हैं। इनमें से ऑक्सीजन पर 20 और 6 रोगी वेंटिलेटर पर हैं।
कोटा
Published: January 21, 2022 07:53:35 pm
कोटा. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इसके साथ ही टीकाकरण भी बढ़ा है। इससे गंभीर रोगी सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं राजस्थान में शुक्रवार को 16 हजार 878 नए रोगी सामने आए और एक ही दिन में 15 लोगों की मौत हो गई। कोटा में 594 रोगी मिले हैं। वहीं जयपुर में एक ही दिन में 4035 और जोधपुर में 2222 रोगी मिले हैं। बारां में 140, झालावाड़ में 202 और बूंदी जिले में 81 नए रोगी मिले हैं। शुक्रवार के अजमेर में 2, जयपुर में 3, बीकानेर में 2, भरतपुर में 1, बाडमेर में 1, नागौर में 1, पाली में 1 और टोंक में एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो गई। राजस्थान में अब तीनों लहरों में कुल 9059 लोगों की मौत कोविड से हो चुकी है। कोटा जिले में 15 से 17 साल तक के बच्चों के टीकाकरण करके शुक्रवार को सभी स्कूलों में बच्चों को बुलाया गया। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 160.43 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 20,18,825 है। सक्रिय मामलों की दर 5.23 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.50 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 2,51,777 लोग स्वस्थ हुए और अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,60,58,806 है। पिछले 24 घंटों में 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 9,692 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 17.94 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 16.56 प्रतिशत है। अब तक 71.15 करोड़ जांच की जा चुकी है। बीते चौबीस घंटों में 19,35,912 जांच की गई। कोरोना संक्रमण की जांच में 21 जनवरी 2021 को कोटा में 594 में नए रोगी पाए गए। कोटा के कोविड अस्पताल में 36 रोगी भर्ती हैं। इनमें से ऑक्सीजन पर 20 और 6 रोगी वेंटिलेटर पर हैं।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
