scriptकोटा से 16 हजार से अधिक विद्यार्थी घर जा चुके | more than 16 thousand students returned from kota | Patrika News

कोटा से 16 हजार से अधिक विद्यार्थी घर जा चुके

locationकोटाPublished: Apr 23, 2020 01:20:07 am

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

मध्यप्रदेश के करीब 4 हजार विद्यार्थी कोटा में फंसे हुए थे
 

कोटा से 16 हजार से अधिक विद्यार्थी घर जा चुके

कोटा से 16 हजार से अधिक विद्यार्थी घर जा चुके

कोटा. कोटा में रह रहे कोचिंग विद्यार्थियों का अपने राज्यों में लौटना जारी है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के करीब 12 हजार से अधिक बच्चों की घर वापसी के बाद बुधवार को मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों की भी घर वापसी शुरू हो गई। मध्यप्रदेश के करीब 4 हजार विद्यार्थी कोटा में रह रहे हैं। पहले दिन करीब 2800 बच्चे रवाना हुए। अब तक उप्र, मप्र, उत्तराखंड और गुजरात के 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी घर पहुंच चुके हैं। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जोन बनाकर बसें भेजी हैं। इनमें शिवपुरी, आगर, राजगढ़, गुना, नीमच और श्योपुर शामिल हैं। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र गुप्ता को इस व्यवस्था के लिए नॉडल अधिकारी बनाया है।
बिना अनुमति के अब कार्मिक भी नहीं जा पाएंगे दफ्तर


फेक्ट

1.5 लाख विद्यार्थी औसत हर साल आते हैं
35 हजार से अधिक विद्यार्थी लॉकडाउन में फंस गए थे

12500 विद्यार्थी उप्र और उत्तराखंड के वापस जा चुके
4 हजार विद्यार्थी मध्यप्रदेश के हैं जिनकी वापसी हो रही है
3200 विद्यार्थी गुरु़वार को मध्यप्रदेश, व गुजरात रवाना हुए
104 बसें मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई
15 बसें गुजरात के लिए रवाना हुई
16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पहुंचे चुके हैं अपने घर
2800 विद्यार्थी मध्यप्रदेश के गए
400 विद्यार्थी गुजरात के गए

ये सावधनी बरती

सभी बसों को सेनेटाइज किया गया और अंतराल रखकर बच्चों को मास्क लगाकर बिछाया गया। बसों में मप्र प्रदेश से आए सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे। सभी विद्यार्थियों की मध्यप्रदेश की सीमा पर भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

मध्य प्रदेश के इन शहरों के विद्यार्थी गए
छतरपुर, दतिया, ग्वालियर, पन्ना, रीवा, सतना, शिवपुरी, सीधी, सिंगरोली, टीमकमगढ़, बडवानी, बुराहानपुर, देवास, इंदौर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, उज्जैन, बालाघाट, बैतुल, भोपाल, छिंदवाड़ा, डिंगोरी, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, मंडला, नरसिंगपुर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, सिवनी, अनुपपुर, अशोक नगर, दमोह, गुना, कटनी, सागर, शहडोल, उमरिया, विदिशा, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, रतलाम, भिंड, मुरैना और श्योपुर के विद्यार्थी शमिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो