कोटा

राजस्थान में एक दिन में 5500 से ज्यादा कोरोना रोगी मिले, 28 की मौत

कोटा में कोरोना की डरावनी रफ्तार देखने को मिल रही है। पहले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डरा रहा था, लेकिन अब मौतों का आंकड़ा भी डराने लगा है।

कोटाApr 13, 2021 / 08:26 pm

Jaggo Singh Dhaker

Youth dies from Corona

कोटा. कोरोना ने तांडव तेज कर दिया है और अस्पतालों में संसाधन कम पड़ते जा रहे हैं। राजस्थान में मंगलवार को 5528 नए कोरोना रोगी मिले। वहीं एक ही दिन में राज्य में 28 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोटा में 616 नए कोरोना रोगी मिले हैं और चार लोगों की मौत हो गई। कोटा में एक्टिव केस की संख्या में 3693 हो गई है। कोटा में कोरोना की डरावनी रफ्तार देखने को मिल रही है। पहले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डरा रहा था, लेकिन अब मौतों का आंकड़ा भी डराने लगा है। इससे चिंताजनक हालात बन रहे है। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थमीं तो हालात विकट हो सकते हैं अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पॉजिटिव मौत के अलावा 1 नेगेटिव व 4 सस्पेक्टेड मौत भी हुई है, लेकिन इसे सरकारी आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। जिले में 31 मार्च तक 737 एक्टिव केस थे, यानि 3.43 प्रतिशत एक्टिव केस थे, जो 13 दिन में 2960 से बढकऱ 3693 पर जा पहुंचे हंै। एक्टिव केस के मामले में कोटा प्रदेश में चौथे स्थान पर है। जबकि मृत्यु दर भी बढ़ रही है। अब जिले में मृत्यु दर का आंकड़ा बढ़ा है। अब तक जिले में 183 कोविड मरीज की मौत हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.