scriptकोटा नगर निगम चुनाव प्रचार में जुटे सांसद-विधायक हुए कोरोना संक्रमित | MP-MLA infected Corona during election campaign at kota | Patrika News

कोटा नगर निगम चुनाव प्रचार में जुटे सांसद-विधायक हुए कोरोना संक्रमित

locationकोटाPublished: Oct 28, 2020 08:33:26 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. नगर निगम चुनाव में प्रचार के कारण प्रत्याशियों के साथ भीड़ जुट रही है। घर-घर सम्पर्क के कारण भाजपा सांसद व संभाग संगठन प्रभारी सीपी जोशी, कोटा उत्तर चुनाव प्रभारी विधायक किरण माहेश्वरी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने पर वे होम क्वारेंटाइन हो गए। विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट आना बाकी है।

कोटा नगर निगम चुनाव प्रचार में जुटे सांसद-विधायक हुए कोरोना संक्रमित

कोटा नगर निगम चुनाव प्रचार में जुटे सांसद-विधायक हुए कोरोना संक्रमित

कोटा. कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे नगर निगम चुनाव में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। चुनाव प्रचार के कारण प्रत्याशियों के साथ भीड़ जुट रही है। घर-घर सम्पर्क के कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। चुनावी मेल-मिलाप के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है। इस कारण कई नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि भाजपा सांसद व संभाग संगठन प्रभारी सीपी जोशी, कोटा उत्तर चुनाव प्रभारी विधायक किरण माहेश्वरी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने पर वे होम क्वारेंटाइन हो गए। विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि राठौड़ पहले पॉजिटिव हो चुके हंै।
भाजपा जिला मंत्री जगदीश जिंदल व मुकेश विजय की भी तबीयत बिगड़ गई। दोनों दो दिन से होम क्वारेंटाइन थे, लेकिन मंगलवार रात विजय की तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी सीटी स्कैन में लंग्स में इंफेक्शन व न्यूमोनिया बताया गया है। जिंदल को बुखार व गला खराब होने की शिकायत हुई है। उन्होंने सूरजपोल डिस्पेंसरी में सेम्पल दिया है, रिपोर्ट आना बाकी है। कोटा उत्तर निगम प्रभारी लक्ष्मण खींची समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं की भी तबीयत बिगड़ गई। सभी होम क्वारेंटाइन हैं। उन्होंने भी सेम्पल दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कोटा जिला प्रभारी व अजमेर निवासी बीपी सारस्वत की तबीयत भी खराब है।
ये सभी बीते 15 दिन से कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए थे। होटल में पत्रकार वार्ता की गई। वहां घोषणा पत्र जारी किया। सांसद सीपी जोशी ने ट्विट कर कहा कि कोटा नगर निगम चुनाव के समय उनके सम्पर्क में आने वाले कार्यकर्ता व आमजन कोरोना की जांच करवा लें। इसके अलावा उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा व बारां भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व सहप्रभारी आनंद गर्ग होम क्वारेंटाइन हैं।
नारकोटिक्स अधिकारी पॉजिटिव
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को 51 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें दो नारकोटिक्स के अधीक्षक व इंस्पेक्टर हैं। कोटा जिले में बीते 9 दिन में 565 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो