कोटा

कोटा के अस्पतालों को हर दिन एक लाख का नुकसान, 13 दिन में 13 लाख का लगा फटका

Kota Medical College Hospital, MRI Scan: कोटा के मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी बड़े सरकारी अस्पतालों को हर दिन एक लाख का नुकसान हो रहा है।

कोटाJul 23, 2019 / 03:35 am

​Zuber Khan

कोटा के अस्पतालों को हर दिन एक लाख का नुकसान, 13 दिन में 13 लाख का लगा फटका

कोटा. मेडिकल कॉलेज ( kota Medical College Hospital ) से सबंद्ध अस्पतालों में पिछले 13 दिनों से मरीजों की एमआरआई ( MRI check up ) नहीं हो रही है। उन्हें निजी अस्पतालों ( Private hospitals ) में धक्के खाने पड़ रहे हैं। जिससे मरीजों की जेब पर भी 15 प्रतिशत अधिक चपत लग रही है और परेशान भी होना पड़ रहा है। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की एमआरआई ( Magnetic resonance imaging MRI ) नए अस्पताल में होती है। यहां रोजाना 30 से 40 मरीज एमआरआई करवाने आते है। यहां 6 जुलाई से एमआरआई बंद होने से नए अस्पताल को रोजाना एक लाख का फटका लग रहा है। पिछले 13 दिनों से 13 लाख का नुकसान हो चुका है।
यह भी पढ़ें

सावधान! एक ही झटके में 15 हाथी और 200 लोगों को मौत के घाट उतार सकता है क्रेट



रोजाना होती है 30 से 40 एमआरआई
नए अस्पताल में रोजाना 30 से 40 एमआरआई के लिए मरीज आते हैं। एमआरआई जांच के लिए यहां 2000 से 5400 की राशि लगती है। यदि मरीज बाहर एमआरआई करवाता है तो उसे 15 प्रतिशत अधिक खर्चा वहन करना पड़ रहा है।

BIG News: कोटा में तेज धूप ने बचा ली 40 लोगों की जान, नहीं तो हो जाता अनर्थ…

मरीजों की जेब पर सवा से डेढ़ लाख का फटका
नए अस्पताल में एमआरआई नहीं होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में जाकर करवानी पड़ रही है। औसतन रोजाना 40 मरीजों की एमआरआई होती है तो मरीजों की जेब पर सवा से डेढ़ लाख का फटका पड़ रहा है।
निविदा खोली जाएगी
यह भी पढ़ें

कोटा में नवजात की मौत पर जेके लोन अस्पताल में मचा बवाल, आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर को घेरा, पुलिस ने संभाला मोर्चा



बैकअप के लिए खरीदनी हैं बैटरियां
एमआरआई मशीन के लोड के लिए यूपीएस में भारी भरकम 34 बैटरी लगती है। बिजली जाने पर बैकअप के लिए खरीदनी थी। अस्पताल प्रशासन ने इसे फाइल के नोटशीट पर तो ले रखा था, लेकिन काफी समय से खरीदा नहीं गया। रेडियोलॉजी विभाग करीब 10 माह से अस्पताल प्रशासन को नई बैटरियां खरीदने को लगातार पत्र लिख रहा था।

यह भी पढ़ें

रात को खाना खाकर सोए बच्चों को सांप ने डसा, सुबह इकलौते भाई की मौत, बहन डीप कोमा में, परिवार में मचा कोहराम

नए अस्पताल में अधीक्षक पद पर डॉ.सीएस सुशील के आने के बाद फाइल संभागीय आयुक्त को भेजी। जहां से हस्ताक्षर होकर आ गई। उसके बाद निविदा खोलने की तैयारी की, लेकिन अधीक्षक के डिजिटल हस्ताक्षर के फेर में अटक गई। हर अधीक्षक के दो साल बाद डिजिटल हस्ताक्षर बदल जाते हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: कोटा एयरपोर्ट के लिए अब मिशन ‘ओम-शांति’, 12 लाख लोगों का सपना सच करने को एक हुए राजस्थान के दो दिग्गज

अस्पताल में एमआरआई मशीन के लिए पावर बैटरियां खरीदनी है। फाइल पर संभागीय आयुक्त के हस्ताक्षर हो चुके है। निविदा की तैयारी कर ली है, लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने के कारण कार्य अटका है। डिजिटल हस्ताक्षर के बाद निविदा खोली जाएगी।
डॉ. सीएस सुशील, अधीक्षक, नए अस्पताल

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.