कोटा में भाजपा के मुकेश मेघवाल बने जिला प्रमुख
कोटाPublished: Dec 24, 2021 12:36:36 am
मनरेगा श्रमिक और बीपीएल परिवार से हैं नए जिला प्रमुख


कोटा में भाजपा के मुकेश कुमार बने जिला प्रमुख
कोटा. जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के बाद गुरुवार को जिला प्रमुख का चुनाव हुआ है। इसमें भाजपा प्रत्याशी मुकेश कुमार मेघवाल कोटा के जिला प्रमुख चुने गए। कुल 23 मतों में से उन्हें 13 मत मिले और उन्होंने कांग्रेस की गीता मेघवाल को पराजित किया। गीता को 10 मत मिले। कोटा में दोनों दलों को क्रॉस वोटिंग का डर अंत तक सताता रहा, लेकिन दोनों दलों के किसी सदस्य ने ऐसा नहीं किया।