कोटा

वन्यजीव अभ्यारण में वन्यजीव गणना आज से

भैंसरोडगढ़ वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्णिमा की धवल चांदनी में वन कर्मियों की ओर से वन्य जीव गणना की जाएगी

कोटाJun 04, 2020 / 10:20 pm

Ranjeet singh solanki

वन्यजीव अभ्यारण में वन्यजीव गणना आज से

कोटा, रावतभाटा . भैंसरोडगढ़ वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्णिमा की धवल चांदनी में वन कर्मियों की ओर से वन्य जीव गणना की जाएगी। कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते वन्य जीव प्रेमियों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।क्षेत्रीय वनाधिकारी दिनेश नाथ ने बताया कि हर वर्ष बुद्ध पूर्णिमा पर होने वाली वन्य जीव गणना इस बार एक महीने बाद की जा रही है। यह वन्य जीव गणना शुक्रवार सुबह 8 से शुरू होगी। जो कि शनिवार सुबह 8 बजे सम्पन्न होगी। वाटर होल्स सेन्सस पद्धति में माना जाता है कि प्रत्येक वन्यजीव 24 घंटे में एक बार पानी पीने के लिए वाटर पर आता है। इसलिए करीब 48 वनकर्मी गैर अभयारण्य वन क्षेत्रों के 24 वाटर हॉल पर 24 घंटे तैनात रहेगें। 16 वाटर हॉल पर ट्रेप कैमरों का उपयोग किया जाएगा। भैसरोडगढ़ के अलावा जिले में सीतामाता, बस्सी वन्यजीव अभयारण्यों में भी वाटर पद्धति से वन्यजीव गणना होगी। जिसमें वनकर्मी आवश्यक संसाधनों के अतिरिक्त मास्क एवं सैनेटाइजर के साथ शामिल होंगें।

Home / Kota / वन्यजीव अभ्यारण में वन्यजीव गणना आज से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.