script9 घंटे तक 134 नामांकन पत्रों की जांच, 17 खारिज | Municipal election | Patrika News

9 घंटे तक 134 नामांकन पत्रों की जांच, 17 खारिज

locationकोटाPublished: Nov 07, 2019 10:07:42 am

Submitted by:

Dilip

नगरपालिका चुनाव को लेकर बुधवार को 40 वार्डों के नामांकन पत्रों की जांच 9 घंंटे तक उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में चली। जांच में 17 नामांकन पत्र खारिज किए गए। इसमें भाजपा का वार्ड नं. 34 का एक अधिकृत प्रत्याशी भी शामिल हैं। अब चुनावी मैदान में कांग्रेस के 40 प्रत्याशियों का भाजपा के 39 प्रत्याशियों से मुकाबला होगा।

9 घंटे तक 134 नामांकन पत्रों की जांच, 17 खारिज

9 घंटे तक 134 नामांकन पत्रों की जांच, 17 खारिज

रावतभाटा. नगरपालिका चुनाव को लेकर बुधवार को 40 वार्डों के नामांकन पत्रों की जांच 9 घंंटे तक उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में चली। जांच में 17 नामांकन पत्र खारिज किए गए। इसमें भाजपा का वार्ड नं. 34 का एक अधिकृत प्रत्याशी भी शामिल हैं। अब चुनावी मैदान में कांग्रेस के 40 प्रत्याशियों का भाजपा के 39 प्रत्याशियों से मुकाबला होगा।
Read more: …इंदौर के सामने नहीं टिका कोटा, सफाई व्यवस्था में फिसड्डी
उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने बताया कि वार्ड नं. 2 से निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा, 14 से निर्दलीय विक्रम गोरे, वार्ड नं. 13 से कांग्रेस के कपिल देवड़ा, वार्ड नं. 16 भाजपा विनोद गर्ग, 16 निर्दलीय विजय रिठूदिया, वार्ड नं. 8 कांग्रेस से अब्दुल रशीद, वार्ड नं. 8 कांग्रेस धर्मेन्द्र तिल्लानी, निर्दलीय फिरोज खान, वार्ड नं. 6 भाजपा से विजय गुप्ता, वार्ड नं. 26 कांग्रेस सोनम बलसोरी, वार्ड नं. 34 भाजपा संजय मीणा, वार्ड नं. 34 निर्दलीय जसवंत कुमार, वार्ड नं. 35 निर्दलीय पायल गुप्ता, वार्ड नं. 17 भाजपा दिलीप कुमार मीणा, वार्ड नं. 19 विजय व वार्ड नं. 37 कांग्रेस से धर्मेन्द्र तिल्लानी का नामांकन पत्र खारिज किया गया। जांच कार्य खत्म होने के बाद नामांकन खारिज होने वाले वार्ड नं. 19 से निर्दलीय प्रत्याशी विजय व वार्ड नं. 34 से भाजपा प्रत्याशी संजय मीणा निर्वाचन अधिकारी रामसुख गुर्जर से मिले। उन्होंने गलती के लिए माफी मांगते हुए कमियों को पूरा करने को कहा लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें वापस लौटा दिया। संजय मीणा के नामांकन पत्र में जाति प्रमाण पत्र नहीं था।
Read more: अवैध दवा व्यापार के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई,ढाई हजार किलो माल बरामद, 20 घंट…
134 नामांकन पत्रों की जांच
उपखंड अधिकारी कार्यालय में 1 से 5 नवम्बर तक 134 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उक्त नामांकन पत्रों की जांच की गई। निर्वाचन अधिकारी रामसुख गुर्जर ने सभी प्रत्याशियों को सुबह 11 बजे उपखंड मजिट्रेट कार्यालय में बुलाया था। ऐसे में सुबह साढ़े दस बजे प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक काफी संख्या में प्रत्याशी पहुंच गए थे। उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर माइंक लगाया गया था। निर्वाचन अधिकारी माइक पर वार्ड वाइज नम्बर बोलकर प्रत्याशियों को बुला रहे थे। प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच कराने भाजपा के किसान नेता कमलेन्द्र सिंह हाड़ा अपनी पत्नी मधु कंवर हाड़ा को लेेकर पहुंचे। उधर कांग्रेस की ओर से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद देवड़ा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानी भी उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में दिनभर मौजूद रहे। तीनों ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर रखा था।
कई खड़े रहे तो कई बैठ गए
सभी प्रत्याशी सुबह 11 बजे पहुंच गए थे। एक एक प्रत्याशी के नामांकन पत्रों की जांच में काफी समय लग रहा था। कई प्रत्याशी जांच पूरी होते ही दोपहर करीब एक बजे तक घर पहुंच गए थे तो कई रात आठ बजे तक नामांकन पत्रों की जांच कराने उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर खड़े रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस के जवान बैठे थे, जो बिना काम किसी को अन्दर जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे। उपखंड अधिकारी परिसर व निर्वाचन अधिकारी के कक्ष मेंं भी पुलिस के जवान मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो