अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा मय जाप्ता की ड्यूटी नांता कैनाल रोड स्थित बीएसएन एकेडमी में लगी हुई थी। यहां दूसरी पारी में दोपहर 1.30 बजे अभ्यर्थियों को गेट से प्रवेश दिए जा रहे थे। पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों के आईडी प्रमाण पत्र चैक कर रहे थे। इसी दौरान एक अभ्यर्थी भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के नगला लखी निवासी हेमसिंह गुर्जर आया। उसने प्रवेश फार्म के साथ आधार कार्ड भी दिया। उसके प्रवेश फार्म पर व आधार कार्ड में जन्म तिथि 20 जुलाई 1996 अंकित थी। आधार कार्ड के डुप्लीकेट होने व संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने अभ्यर्थी से गहनता से पूछताछ की। इस पर वह संतोषप्रद जबाब नहीं दे पाया। अभ्यर्थी हेमसिंह का ई आधार से आधार कार्ड डाउनलोड करके देखा तो असल आधार कार्ड में जन्मतिथि 14 जुलाई 1991 होना पाया गया। आधार कार्ड में जन्मतिथि में हेरा-फेरी करके कूटरचित आधार कार्ड तैयार करके परीक्षा देने पर उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कुन्हाड़ी थाने में मामला दर्ज किया है।
वहीं तीसरे दिन पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। पेपर छूटते ही गंतव्य को जाने के लिए बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। बसों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। देर रात तक बस स्टैंड पर भीड़ जमा थी।