scriptअब नही वो बात, टूट रही है बेड़िया, रंगत बदल रही है… | muslim samaaj ka yuvak-yuvatee parichay sammelan | Patrika News
कोटा

अब नही वो बात, टूट रही है बेड़िया, रंगत बदल रही है…

समय के साथ समाज में बदलाव की बयार भी नजर

कोटाDec 09, 2018 / 06:20 pm

Suraksha Rajora

muslim samaaj ka yuvak-yuvatee parichay sammelan

अब नही वो बात, टूट रही है बेड़िया, रंगत बदल रही है…

कोटा . जंगली शाह बाबा दरगाह परिसर में ऑल मुस्लिम इस्लाही सोसायटी के तत्वावधान में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने परिचय देकर श्रेष्ठ जीवन साथी की चाह व्यक्त की। इस दौरान समय के साथ समाज में बदलाव की बयार भी नजर आई।
यह भी पढ़ें

दुनिया की मानी हुई मुक्केबाज का कोटा में आकर आखिर खुल ही गया राज…


करीब 400 युवक-युवतियों के साथ विधुर व विधवा, तलाकशुदा ने भी परिचय दिया। स्थानीय प्रतिभागियों के अलावा अन्य स्थानों से भी युवक-युवती सम्मेलन में आए। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, व्यवसायी, नौकरीपेशा सभी शामिल थे। उन्होंने परिचय देते हुए अपने योग्य श्रेष्ठ हमसफर की चाह को लेकर विचार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें

ऐसी क्या है मजबूरी की हर बार बढ़ाना पड़ता है तीन kg वेट…


सोसायटी के सदर मो. सिद्दीक अंसारी ने बताया कि विवाह योग्य 400 युवक-युवतियों में से करीब 50 की संख्या में विधवा, विधुर, दिव्यांग भी शामिल हुए। उन्होंने अपनी योग्यता, आय आयु व आवश्यक जानकारी देते हुए आत्मविश्वास के साथ परिचय दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जनरल सेकेट्रर इकबाल अहमद अंसारी, शुजाउद्दीन, असगर अली,चांदशेरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो