कूटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पने के मामले में नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी समेत चार निलम्बित
कोटाPublished: Feb 09, 2023 09:43:35 pm
बूंदी जिले की डाबी उपतहसील के पराणा गांव में फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाकर कृषि भूमि हड़पने के मामले को जिला कलक्टर ने गंभीर मानते हुए चार जनों को निलम्बित कर दिया।


कूटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पने के मामले में नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी समेत चार निलम्बित
बूंदी जिले की डाबी उपतहसील के पराणा गांव में फर्जी व कूटरचित दस्तावेज (fraud document) तैयार करवाकर कृषि भूमि हड़पने के मामले को जिला कलक्टर ने गंभीर मानते हुए चार जनों को निलम्बित कर दिया।
मामला भीलवाड़ा जिले की छतरीखेडा निवासी पाना देवी की करीब 15 बीघा जमीन का है, जिस पर कुछ लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत से कूटरचित तरीके दस्तावेज तैयार कर लिए। मामले की पीडि़ता ने थाने में शिकायत दी और जिला कलक्टर को आपबीती सुनाई। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मामले को गंभीर मानते हुए डाबी नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी, कनिष्ठ सहायक अमित जोशी, हल्का बुधपुरा पटवारी राजेश गुर्जर व कानूनगो दिनेश श्रृंगी को निलंबित कर दिया है। निलम्बन काल में राजेश गुर्जर व दिनेश श्रृंगी का तहसील इंद्रगढ़ व रेखराज स्वामी व अमित जोशी का बूंदी मुख्यालय रहेगा।