scriptआइसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद रोगियों को मिलेंगे मेडिकल किट | Needy patients living in isolation will get medical kit | Patrika News

आइसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद रोगियों को मिलेंगे मेडिकल किट

locationकोटाPublished: Aug 04, 2020 01:14:10 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोटा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हार्टवाइज गु्रप होम आइसोलेशन में रह रहे जरुरतमंद रोगियों की मेडिकल किट देकर मदद की पहल करने जा रहा है। मंगलवार को इस प्रकल्प का शुभारंभ दोपहर 1.30 बजे जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना के साथ हार्टवाइज टीम करेगी।
 
 

आइसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद रोगियों को मिलेंगे मेडिकल किट

आइसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद रोगियों को मिलेंगे मेडिकल किट

जिला कलक्टर व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य करेंगे शुभारंभ

कोटा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हार्टवाइज गु्रप होम आइसोलेशन में रह रहे जरुरतमंद रोगियों की मेडिकल किट देकर मदद की पहल करने जा रहा है। मंगलवार को इस प्रकल्प का शुभारंभ दोपहर 1.30 बजे जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना के साथ हार्टवाइज टीम करेगी। उसके बाद बुधवार से ग्रुप की मदद से पांच सौ जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क मेडिकल किट देने का कार्य शुरू होगा। इस प्रत्येक किट की कीमत करीब 2 हजार रुपए है।
ये होगा मेडिकल किट में
इस मेडिकल किट में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्पाइरोमीटर होगा। एल्कोहलयुक्त हैण्ड सेनेटाइजर, 4 नग तीन लेयर वाला मास्क, 20 नग ग्लव्ज, 2 लीटर हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन, पेरासिटामोल, विटामिन सी, जिंक और मल्टी विटामिन टेबलेट होंगी। विस्तृत जानकारी की बुकलेट भी होगी।
सहयोग के लिए बढ़े हाथ
मेडिकल किट में सहयोग देने के लिए शहरवासी आगे आ रहे है। गु्रप के संरक्षक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी 5 लाख रुपए का सहयोग देंगे। शहर के एक दर्जन व्यवसायी और संस्थाएं भी आगे आ रहे है। पहले दिन मुख्य रूप यूएन शर्मा ने 25 हजार, सुनीता व्यास ने 11 हजार, हरिश दीपचंदानी, देवेन्द्र गौर, आरपी कपूर, अजय गांधी, प्रदीप अजमेरा, अनुराग मलिक ने 10-10 हजार, हरिश पंजवानी ने 5100, शालिनी श्रीवास्तव, दिलीप चौधरी व समीर माहेश्वरी ने 5-5 हजार, राज नन्दवाना ने 4 हजार, भावना निगम ने 2 हजार रुपए का सहयोग किया है।
ये रहेगी प्रक्रिया
जरूरतमंद लोगों के लिए ये सेवा पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। किट की सिक्योरिटी राशि के रूप में मरीज से 500 रुपए लिए जाएंगे, जो इलाज उपरांत केवल पल्स ऑक्सीमीटर वापस देने पर मरीज को लौटा दिए जाएंगे। सक्षम व्यक्तियों के लिए ये किट आधी कीमत पर 1 हजार रुपए में उपलब्ध होगा। मरीज के परिचालक को मरीज का आधार कार्ड साथ ले कर आना होगा। साथ ही एक हार्टवाइज हेल्पलाइन नम्बर 78787-63748 भी है। जिस पर सुबह 10 से 12 या शाम 5 से 7 के बीच कोई भी डॉ. साकेत गोयल, डॉ. सुरभि गोयल से सम्पर्क कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो