कोटा

NEET UG 2024: परीक्षा में पहली बार होगा इस तकनीक का प्रयोग, जानें 2.10 लाख सीटों के लिए कितने परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा

NEET UG Exam 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) 5 मई को होगी।

कोटाMay 04, 2024 / 05:38 am

Omprakash Dhaka

अभिषेक गुप्ता
NEET UG Exam 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) 5 मई को होगी। परीक्षा पूर्णतया पेन एण्ड पेपर मोड पर होगी। नीट परीक्षा में 2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इतिहास में पहली बार परीक्षार्थियों की यह संख्या सर्वाधिक है। परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जाएगा।
एनटीए के राजस्थान नोडल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा में परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रहेगी। परीक्षा में पहली बार एआई का प्रयोग किया जाएगा। इसमें परीक्षार्थियाें का आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा। हाथों की बायोमैट्रिक व चेहरे की पहचान की जाएगी। उसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, हर रूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे से नजर रहेगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जेमर भी लगाए गए हैं। ऑब्जर्वर सैटेलाइट फोन से ही अधिकारियों से बात करेंगे।
परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक चलेगी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28088, आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस,) तथा बीवीएससी की 55851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए होगी।

Hindi News / Kota / NEET UG 2024: परीक्षा में पहली बार होगा इस तकनीक का प्रयोग, जानें 2.10 लाख सीटों के लिए कितने परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.