scriptNeuro Science Center will open in Kota, brain patients can be treated | कोटा में खुलेगा न्यूरो साइंस सेंटर, ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से हो सकेगा इलाज | Patrika News

कोटा में खुलेगा न्यूरो साइंस सेंटर, ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से हो सकेगा इलाज

locationकोटाPublished: Feb 11, 2023 05:10:57 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट में कोटा में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए खजाना खोल दिया। मेडिकल में विभिन्न कार्याे के लिए 100 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया। कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज के अधीन पहली बार न्यूरो साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 60 करोड़ की राशि जारी की है। इससे ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से इलाज हो सकेगा।

कोटा में खुलेगा न्यूरो साइंस सेंटर, ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से हो सकेगा इलाज
कोटा में खुलेगा न्यूरो साइंस सेंटर, ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से हो सकेगा इलाज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट में कोटा में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए खजाना खोल दिया। मेडिकल में विभिन्न कार्याे के लिए 100 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया।

कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज के अधीन पहली बार न्यूरो साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 60 करोड़ की राशि जारी की है। इससे ब्रेन के मरीजों का आधुनिक तकनीक से इलाज हो सकेगा। न्यूरो साइंस सेंटर में न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोरेडियोलॉजी, न्यूरो साइक्लोजी, न्यूरो ऑथोमोलॉजिकल सभी विभाग एक ही छत के नीचे संचालित हो सकेंगे। इसके अलावा एडवांस ऑपरेशन थियेटर बनेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.