script

रीको ने रामगंजमंडी में विकसित किया नया औद्योगिक क्षेत्र गुंदी-फतेहपुर

locationकोटाPublished: Jan 25, 2021 06:39:17 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा जिले के रामगंजमंडी में रीको की ओर से विकसित किए जा रहे गुंदी-फतेहपुर औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी प्रक्रिया से 27 जनवरी से किया जाएगा।

पहले चरण में होगा 60 भूखण्डों का आवंटन

रीको ने रामगंजमंडी में विकसित किया नया औद्योगिक क्षेत्र गुंदी-फतेहपुर

कोटा. कोटा जिले के रामगंजमंडी में रीको की ओर से विकसित किए जा रहे गुंदी-फतेहपुर औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी प्रक्रिया से 27 जनवरी से किया जाएगा। यह औद्योगिक क्षेत्र मोड़क-रामगंजमंडी स्टेट हाइवे-9 (ए) पर स्थित है तथा प्रस्तावित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से तीन किलोमीटर दूर इस औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न साइजों के 364 भूखण्ड है। ई-नीलामी से आवंटन से पूर्व आरक्षित श्रेणियों को आवंटित किए जाने वाले भूखण्डों की रामगंजमंडी के उपखण्ड अधिकारी देशलदान व जिला उद्योग केन्द्र एवं राजस्थान वित्त निगम के अधिकारियों की उपस्थित में 22 जनवरी को लॉटरी निकाली गई। प्रथम चरण में 60 भूखण्डों ई-नीलामी 27 जनवरी से होगी।
यह भी पढ़ें
कोविड-19 के दौरान प्लाज्मा डोनेशन करने वाले पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की तैयारियां अंतिम चरण में
रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि विकसित किए जा रहे गुंदी-फतेहपुर औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लेवलिंग व सड़क का काम पूरा हो चुका। बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए कार्य चल रहा है। सभी भूखण्डों के आवंटन तक उद्यमियों को बिजली पानी की सुविधा भी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर मजदूरी बढ़ाकर बंदियों को दिया तोहफा

पहले चरण में 60 भूखण्डों की होगी ई-नीलामी
गर्ग ने बताया कि पहले चरण में 100 भूखण्डों में से 60 भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी प्रक्रिया से 27 जनवरी से शुरू होगा। शेष भूखण्डों की नीलामी दूसरे चरण में की जाएगी। भूखण्डों की साइज 500 से 10,000 स्क्वायर मीटर है। पूर्व में इस औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्डों की आवंटन दर 3100 रुपए प्रति वर्गमीटर थी, जिसे रीको ने घटाकर 1600 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दिया है। गुंदी-फतेहपुर औद्योगिक क्षेत्र 157.67 हैक्टेयर में 364 भूखण्डों की योजना है। उन्होंने बताया कि नियोजित 5000 वर्गमीटर तक के 89 भूखण्डों में से 9 भूखण्ड विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए आरक्षित है। इन श्रेणियों में भूखण्डों के आवंटन पर 50 से 25 प्रतिशत की छूट उनके द्वारा दी गई बोली दर पर दी जाएगी।
पहले चरण के भूखण्डों की साइज
पहले चरण में आवंटित किए जाने वाले 60 भूखण्डों में से 500 से 1000 स्क्वायर मीटर के 15, 1001 से 1500 स्क्वायर मीटर के 14, 1501 से 3000 स्क्वायर मीटर के 11, 3001 से 4000 स्क्वायर मीटर के 17 एवं 4001 से 10,000 स्क्वायर मीटर के 3 भूखण्ड हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो