scriptसाइबर स्कैम का नया ट्रेंड : रिफंड के मैसेज पर क्लिक करते ही साफ हो रहा फंड, रहें सावधान | Patrika News
कोटा

साइबर स्कैम का नया ट्रेंड : रिफंड के मैसेज पर क्लिक करते ही साफ हो रहा फंड, रहें सावधान

Cyber Scam : साइबर ठग फ्रॉड के नए तरीके इस्तेमाल कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर सेंधमारी कर रहे हैं। इनके पास हर मौसम का नया ट्रेंड है। जिसके जरिए झांसा देकर वे ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

कोटाAug 14, 2024 / 04:41 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। साइबर ठग फ्रॉड के नए तरीके इस्तेमाल कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर सेंधमारी कर रहे हैं। इनके पास हर मौसम का नया ट्रेंड है। जिसके जरिए झांसा देकर वे ठगी को अंजाम दे रहे हैं। अभी इनकम टैक्स रिफंड का समय है तो ठगों ने इसे भी ठगी का हथियार बना लिया है। वे रिफंड का झांसा दे आयकरदाताओं को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान समेत कई राज्यों में मिली शिकायत के बाद आयकर विभाग और साइबर क्राइम कंट्रोल सेंटर ने अलर्ट जारी किया है।
विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे मैसेज पर आयकरदाता प्रतिक्रिया न दें। दरअसल, इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। रिटर्न भर चुके आयकरदाताओं को अब रिफंड का इंतजार है। जिसका साइबर ठग फायदा उठा रहे हैं और आयकरदाताओं के मोबाइल पर मैसेज भेज इनकम टैक्स रिटर्न के रिफंड का झांसा दे रहे हैं।

लिंक पर क्लिक करते ही ठगों के हाथ में मोबाइल का एक्सेस

शातिर ठगों की ओर से भेजे गए मैसेज में दिए गए लिंक के साथ लिखा होता है कि इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड की राशि अप्रूव हुई है, जो आपके खाते में 24 घंटे में ट्रांसफर हो जाएगी। मैसेज के लिंक पर क्लिक करने पर गलत अकाउंट नंबर नजर आता है। आयकरदाता को सही अकाउंट नंबर डालने को कहा जाता है। आयकरदाता के सही अकाउंट नंबर डालते ही ठगों के पास मोबाइल का एक्सेस पहुंच जाता है। ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी मिलते ही शातिर ठग बैंक खाते को साफ कर देते हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में साइबर क्राइम का चला नया पैटर्न, क्यूआर कोड स्कैन करने पर हैकर्स कर रहे बैंक अकाउंट खाली

सलाह…अधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें रिफंड स्टेटस

हाड़ौती में भी लोगों के पास इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड के फर्जी मैसेज पहुंच रहे हैं। जबकि आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling. gov. in पर जाकर ही रिफंड स्टेटस की जांच करनी चाहिए।

रिफंड के मैसेज पर क्लिक ना करें

इन दिनों इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड के नाम पर साइबर ठगी का नया ट्रेंड चला है। इस तरह के फर्जी मैसेज पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए। आयकर विभाग इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड के लिए आयकरदाता को मोबाइल पर इस तरह के लिंक नहीं भेजता। आयकरदाता को अधिकृत ई-मेल आईडी पर ही संबंधित जानकारी दी जाती है। ऐसा कोई मैसेज या लिंक आने पर क्लिक न करें। आयकर विभाग की अधिकृत वेबसाइट से ही जानकारी लें या फिर अपने सीए से संपर्क करें।
सुधीर शर्मा, सीए

Hindi News / Kota / साइबर स्कैम का नया ट्रेंड : रिफंड के मैसेज पर क्लिक करते ही साफ हो रहा फंड, रहें सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो