scriptआईआईटी एनआईटी काउंसलिंग : पांचवें राउण्ड तक एनआईटी की 344 सीटें रही खाली | NIT's 344 seats remained vacant till fifth round of IIT NIT Counseling | Patrika News

आईआईटी एनआईटी काउंसलिंग : पांचवें राउण्ड तक एनआईटी की 344 सीटें रही खाली

locationकोटाPublished: Jul 13, 2019 06:07:05 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

सीट मैट्रिक्स के अनुसार तृतीय राउण्ड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13600 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई

IIT NIT Counseling : पांचवें राउण्ड तक एनआईटी की 344 सीटें रही खाली

IIT NIT Counseling : पांचवें राउण्ड तक एनआईटी की 344 सीटें रही खाली

कोटा. आईआईटी एनआईटी समेत देशभर के 107 श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग के पांचवें राउण्ड का सीट आवंटन जारी होने के साथ ही आईआईटी एनआईटी की भरी एवं खाली रही सीटों की सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है।
जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार तृतीय राउण्ड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13600 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई। आवंटित की गई सीटों में 11184 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

ससुर और दादी सास ने बहु को छत से फेंका, रीड की हड्डी टूटी, जख्मों पर कीड़े पड़े …


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार फ ीमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ। साथ ही, जेंडर न्यूट्रल पूल की 11168 सीटों पर 16 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 11184 सीटों पर आवंटन हुआ।
यह भी पढ़ें

ट्रिपिंग से नाराज ग्रामीणों ने काट दी 12 गांवों की बिजली, 4 घंटे चला प्रदर्शन, हजारों लोग हुए परेशान

इस प्रकार आईआईटी में 1137 सुपर न्यूमरेरी सीटों पर आवंटन हुआ। एनआईटी में फीमेल पूल से 2976 सीटें एवं 633 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 3644 सीटों पर, ट्रिपल आईटी 168 सीटें एवं 96 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 264 सीटों पर। साथ ही जीएफ टीआई की 134 सीटें एवं 37 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई। इस प्रकार कुल 1887 सुपर न्यूमेरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउण्ड में फीमेल पूल से आवंटित की गई।
यह भी पढ़ें

यहां बारिश होते ही उखड़ जाती है लोगों की सांसे, टापू बन जाते गांव और महीनों तक कट जाता सम्पर्क




आहूजा के अनुसार पांचवें राउण्ड तक एनआईटी की कुल 344 सीटें खाली रहीं। इसमें 309 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल कोटा से एवं 35 सीटें फीमेल पूल कोटा से हैं। इसमें एनआईटी अगरतला की 74, नागालैंड की 53, सिक्किम की 50, मिजोरम की 38, अरुणाचल प्रदेश की 34, जालंधर की 28, मणिपुर की 20, कालीकट की 17, मेघालय की 15, पाण्डुचेरी एवं कुरूक्षेत्र की 7-7 तथा गोवा की 1 सीट शामिल है। गौरतलब है कि ये सभी सीटें इन एनआईटी की होम स्टेट कोटा से हैं। विद्यार्थी पांचवें राउण्ड में सीट आवंटन के पश्चात रविवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो