scriptसांगोद में नल का पानी कर रहा परेशान | Not solving problem | Patrika News

सांगोद में नल का पानी कर रहा परेशान

locationकोटाPublished: Jul 04, 2022 01:30:15 am

Submitted by:

Hemant Sharma

सांगोद. स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर बनाई गई कालीसिंध पेयजल योजना में दूषित जलापूर्ति की शिकायते थम नहीं रही। आए दिन कई इलाकों में नलों से गंदा व बदबूदार पानी आने की शिकायतें आ रही है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

हलक से नहीं उतर रहा, फिर भी गंदा व बदबूदार पानी पीने को विवश

सांगोद में नल का पानी कर रहा परेशान

सांगोद. स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर बनाई गई कालीसिंध पेयजल योजना में दूषित जलापूर्ति की शिकायते थम नहीं रही। आए दिन कई इलाकों में नलों से गंदा व बदबूदार पानी आने की शिकायतें आ रही है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
ऐसा मिल रहा पानी

सांगोद शहर में जलदाय विभाग की ओर से शहर में सुबह व शाम एक-एक घण्टा जलापूर्ति की जा रही है। लोगो की शिकायत है कि कई इलाकों में पानी मे बदबू आ रही है। पानी भी गंदा आ रहा है। कई बार पानी के साथ कीड़े भी निकल रहे है। इसके बावजूद जलदाय विभाग लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। योजना में करोड़ो रुपए खर्च होने के बाद भी लोगों को हेंडपम्पो ओर नलकूपों से पीने के पानी का बंदोबस्त करना पड़ रहा है।
सफाई में जुटा विभाग, लेकिन नहीं दिख रहा असर

लोगों की शिकायतो के बाद विभाग ने गत दिनों पानी की जांच भी करवाई व अब विभाग सांगोद में बने उच्च जलाशयों ओर सीडब्ल्यूआर की सफाई में जुटा है। कोटड़ी स्थित योजना के इंटेकवेल व फिल्टर प्लांट की भी जल्द सफाई करवाने की तैयारी भी की जा रही है, लेकिन फिलहाल इसका असर नजर नहीं आ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में गंदे व बदबूदार पानी की शिकायत आ रही है, वहां जांच करवाई जा रही है।
यह भी दूषित जलापूर्ति का बड़ा कारण

यहां शहर में नाले-नालियों के बीच निकल रही जलापूर्ति लाइनें भी दूषित जलापूर्ति का बड़ा कारण बन रही है। इन लाइनों में हो रहे लीकेज का भी पता नही पड़ता। यहां अधिकांश घरों में जलापूर्ति के दौरान बूस्टर चलते है। ऐसे में जलापूर्ति शुरू होते ही इन लाइनों से लीकेज वाले हिस्से से नालियों का पानी भी बूस्टर के दबाव से घरों तक पहुंच जाता है। विभाग की कई बड़ी जलापूर्ति लाइन भी नालों से निकल रही है। जानकारो की माने तो लाइनों में जल प्रवाह थमने के बाद लीकेज वाले हिस्से से नाले नालियों का पानी पाइपों में चला जाता है। जलापूर्ति होती है यही पानी घरों में पहुंच जाता है।

फिर मिली शिकायत
शनिवार शाम को भी यहां कई इलाकों में नलों से गंदा पानी आया। मजबूरन लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था हैंडपंप या नलकूपों से या फिर पानी के कैंपर मंगवाकर करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि यहां बीते एक माह से भी अधिक समय से शहर के कई इलाकों में नलों से गंदा पानी आने की शिकायतें आ रही है। लोगों की शिकायत है कि कई बार नल के पानी में दुर्गंध आती है तो कई बार पानी में झाग ज्यादा आते है। नलों के पानी के साथ कीड़े निकलने तक की शिकायतें आ चुकी है। इस मामले में पूर्व में विभाग के सहायक अ भियंता को अवगत करवाया था तो समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो