script

नगर निगम उपायुक्त सड़कों पर निकलीं तो आराम फरमाते मिले सफाईकर्मी, थमाए नोटिस…

locationकोटाPublished: Jan 08, 2020 12:51:31 am

सफाई में लापरवाही पर निरीक्षक समेत एक दर्जन सफाई कर्मचारियों को थमाया नोटिस, हटाया अतिक्रमण, जब्त किया हरा चारा

हटाया अतिक्रमण, जब्त किया हरा चारा

हटाया अतिक्रमण, जब्त किया हरा चारा

कोटा. नगर निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने मंगलवार को नए कोटा के वार्ड 20 किशोरपुरा, वार्ड 22 आरकेपुरम् तथा वार्ड 50 के बसंत विहार क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई कार्यों का मौके पर औचक निरीक्षण किया। सफ ाई कार्यों की मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने वाले एक सेनेट्री इन्स्पेक्टर व एक जमादार को तथा सफाई में कोताही बरतने वाले 12 सफ ाई कर्मियों को नोटिस जारी किए हैं।
Read more : पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेके लोन अस्पताल में कांग्रेस नेता कुंदन यादव से मारपीट…

उपायुक्त राठौड़ सुबह के समय जब सफ ाई कार्य का निरीक्षण करने आरकेपुरम, बसंत विहार व किशोरपुरा क्षेत्रों में पहुंचीं तो उन्होंने कई स्थानों पर कचरा पड़ा पाया। उन्होंने देखा कि सफ ाईकर्मी मौके पर तो मौजूद हैं, लेकिन सड़क किनारे बैठे हैं। सफ ाई कार्य न कर आपस में वार्तालाप कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में सफ ाई कार्य की मॉनीटरिंग करने के लिए नियुक्त सेनेट्री इन्स्पेक्टर व जमादार भी मौके पर नहीं है। सफ ाई इन्स्पेक्टर रमेश, जमादार ओम प्रकाश व सफ ाईकर्मी कमला, भूरी बाई, गिरिराज, रीना, सीमा, इन्द्रा, मनोज व रीना तथा मधु, आशा, राम लाल व लोकेश को कारण बताओ नोटिस जारी किए। इन सभी कर्मचारियों से तीन दिन में जवाब मांगा है।
Read more : कोटा में जुटेंगे 200 से अधिक पैथोलॉजिस्ट, सर्जन, कैंसर व महिला रोग विशेषज्ञ…

हटाया अतिक्रमण, जब्त किया हरा चारा

नगर निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ व निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मंगलवार को शहर में सार्वजनिक स्थानों व मुख्य मार्ग पर जगह घेर कर चारा बेचने वालों से बड़ी मात्रा में चारा जब्त किया। कोटड़ी क्षेत्र में एक गली में हो रहे अतिक्रमण को हटाया और अतिक्रमी द्वारा मकान के बाहर नाले के समीप रखे पत्थरों को जब्त किया। अतिक्रमण सह प्रभारी श्याम शर्मा की अगुवाई में निगम के दस्ते ने गुमानपुरा, छावनी फ्लाई ओवर के नीचे व छावनी बाजार में, शोपिंग सेन्टर, टीलेश्वर चौराहा, गोदावरी धाम, दादाबाड़ी, किशोरपुरा, महावीर नगर थाने के पास व नयापुरा क्षेत्र में आवागमन के मार्ग को अवरूद्ध कर चारा बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की। उनसे चारे के 22 हजार पूले जब्त किए।

ट्रेंडिंग वीडियो