यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/mbbs-seats-allotted-to-children-of-deceased-corona-warriors-7453437/ मिलेंगे तीन पुरस्कार कृषि विवि में पहले बेस्ट टीचर अवॉर्ड का पुरस्कार ही दिया जाता था, लेकिन अब बेस्ट रिसर्च साइन्टिस्ट अवॉर्ड व बेस्ट प्रसार शिक्षाविद् अवॉर्ड भी दिया जाएगा। इससे वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसकी गाइड लाइन संबंधी प्रस्ताव पारित किया।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/now-the-date-of-bitsat-and-jee-main-exam-collides-students-confused-7453047/ करौली में कृषि संकाय को कोटा विवि से संबद्ध किया करौली जिले के सपोटरा में संचालित राजकीय महाविद्यालय में संचालित कृषि संकाय को कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध किए जाने का निर्णय संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। इससे वहां के विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा। उन्हें आसानी से डिग्री मिल सकेगी। बैठक में ऑनलाइन शिक्षाविद् डॉ. वी नेपालिया, डॉ. एस.सी. भण्डारी, डॉ. एसके शर्मा, डॉ. मनमोहन डोविरियाल, प्रो. रानी लक्ष्मीबाई शामिल हुए। बैठक में विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठातागण, निदेशकगण, कुलसचिव/वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक, विभागाध्यक्षों एवं जनसम्पर्क अधिकारी ने भाग लेकर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। परिषद के सचिव निदेशक शिक्षा ने धन्यवाद किया।